मारपीट में अधेड़ महिला घायलफोटो-15 चित्र परिचय: घायल अधेड़ महिला मेदनीचौकी. माणिकपुर ओपी क्षेत्र के दिघरी गांव में मंगलवार की सुबह जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में सुरेन पंडित की पत्नी 58 वर्षीय प्यारी देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. जख्मी महिला को सूर्यगढ़ा पीएचसी में भरती कराया गया. इस संबंध में पीड़ित महिला के पति सुरेन पंडित ने माणिकपुर में प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर आवेदन दिया है. जिसमें अर्जुन पंडित, उनकी पत्नी मोना देवी, सुधीर पंडित तथा उनकी पत्नी मीना देवी, सुरेश पंडित, नवल पंडित, राम सेवक पंडित व राम पंडित पर मारपीट करने का आरोप लगाया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.कतारबद्ध होकर श्रद्धालुओं ने किया मां का दर्शन फोटो- 14चित्र परिचय: बड़हिया स्थित मां बाला त्रिपुर सुंदरी मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़.लखीसराय. मंगलवार को शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन शैलपुत्री पूजन को लेकर जिले के बड़हिया नगर पंचायत में अवस्थित जागृति पीठ मां बाला त्रिपुर सुंदरी मंदिर में हजारों श्रद्धालु महिला, पुरुष कतारबद्ध होकर मां का दर्शन किया. दर्शन के बाद भक्तों में काफी खुशी देखी गयी. प्रात:काल होते ही पटना, झारखंड, नवादा, शेखपुरा,जमुई, खगड़िया व अन्य जिलों के कोने-कोने से पहुंचे माता के भक्त मंदिर के बाहर कतारबद्ध हो गये. काफी समय के बाद मां का दर्शन करने के बाद श्रद्धालुओं में काफी खुशी देखी गयी. पटना से आये श्रद्धालु डाॅ प्रियरंजन सिंह ने अपनी पत्नी व बहन के साथ दर्शन किया और कहा कि प्रत्येक नवरात्र में बड़हिया आकर वह माता का दर्शन करते हैं जिससे उन्हें शांति के साथ ही सुख समृद्धि भी प्रदान होता है. चिंताओं के बीच किसान करने लगे रबी की बुआईलखीसराय. जिले के बड़हिया गांव के रबी फसल उत्पादक किसानों ने सीने पर पत्थर रख कर अपनी रोटी के लिए बिना खेत में नमी के रबी की बुआई प्रारंभ कर दी है. 1270 हेक्टेयर भूमि में फैली बड़हिया टाल में रबी फसल चना, मसूर, केराव, खेसारी, राई, गेहूं आदि का बड़े पैमाने पर उत्पादन होता है. इस वर्ष हरूहर, गंगा नदियों से बरसात के दिनों में टाल के खेत नहीं डूबने से खेतों में नमी नहीं है. जिसके कारण किसानों के बीच बुआई की समस्या बनी हुई थी कि बारिश होगी तो इसमें बुआई करेंगे. लेकिन हथिया नक्षत्र भी निकलने वाला है. बारिश हुई नहीं तो किसान अंत में अपने कलेजे पर पत्थर रख कर बुआई प्रारंभ कर दी है. किसान दशरथ सिंह ने बताया कि अगर बारिश नहीं हुई तो किसान का फसल तबाह हो जायेगा.फोटो नं 13 चित्र परिचय: लखीसराय थाना चौक स्थित शिव दुर्गा मंदिर में कलश स्थापना करते विद्वान पंडित
BREAKING NEWS
Advertisement
मारपीट में अधेड़ महिला घायल
मारपीट में अधेड़ महिला घायलफोटो-15 चित्र परिचय: घायल अधेड़ महिला मेदनीचौकी. माणिकपुर ओपी क्षेत्र के दिघरी गांव में मंगलवार की सुबह जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में सुरेन पंडित की पत्नी 58 वर्षीय प्यारी देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. जख्मी महिला को सूर्यगढ़ा पीएचसी में भरती कराया गया. इस संबंध […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement