फर्जी मतदान करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने लिया हिरासत में फोटो 20 (मतदान केंद्र संख्या 146 मध्य विद्यालय भलुका में बोगस मतदाता पुलिस वाहन में)
बरहट : 241 जमुई विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बरहट प्रखंड स्थित मतदान केंद्र 146 उत्क्रमित मध्य विद्यालय भलूका उत्तरी भाग पर पुलिस ने फर्जी मतदान कर रहे सुधीर कुमार नामक एक युवक गिरफ्त में लिया.
मौके पर रहे पुलिसकर्मियों ने बताया कि उक्त व्यक्ति कई बार मतदान करने की शिकायत केंद्र पर पोलिंग ऐजेंट द्वारा करने पर उसे गिरफ्त में लिया गया है.
फर्जी मतदाता की गिरफ्तारी के बाद मतदान केंद्र पर तनाव को देखते हुए सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभात रंजन ने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय थाना को दिया. तत्पश्चात थाना की पुलिस को उक्त मतदान केंद्र पर पहंुच कर लोगों को शांत कराया.