बिहार की समस्या को भाजपा ही दूर करेगी : स्मृति ईरानी फोटो -22चित्र परिचय: सभा को संबोधित करती केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानीफोटो – 23 चित्र परिचय: सभा स्थल पर लोगों की भीड़प्रतिनिधि, सूर्यगढ़ा/मेदनीचौकीबिहार की समस्या को भाजपा सरकार ही दूर कर सकती है. बिहार के गरीब महिलाओं को समय पर राशन नहीं मिलता. जबकि पीडीएस की सबसे अच्छी व्यवस्था भाजपा शासित छत्तीसगढ़ में है. उक्त बातें शुक्रवार को पब्लिक हाई स्कूल मैदान में सूर्यगढ़ा विधान सभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कही. उन्होंने कहा कि आप लोगों के समर्थन से नरेंद्र भाई मोदी प्रधान मंत्री बने और संसद की चौखट पर शीश झुका कर खुद को जनता जनार्दन का प्रधान सेवक कहा. सेवक का पहला काम है घर को साफ-सुथरा रखना. उन्होंने स्वच्छता अभियान चलाया. गरीबों के लिए जिनकी जेब में पैसा नहीं होता , जन धन योजना के तहत 99 प्रतिशत नागरिकों का खाता खोला गया. जो मजदूरी करते हैं, छोटी मोटी दुकान चलाते हैं . वे अपनी जमीन, अपना जेवर , अपना घर गिरवी रख कर कर्ज लेते हैं. प्रधान मंत्री ने मुद्रा योजना की घोषणा कर रखी है. अब किसी जरूरत मंद गरीब को घर, जमीन, जेवर गिरवी रखना नहीं पड़ेगा. 50 हजार से 10 लाख रुपये तक उन्हें लोन मिलेगा ताकि वे अपने कारोबार को बढ़ा सके और समृद्ध हो सकें. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में विकास व प्रगति घर-घर तक पहुंची हैं. बिहार में लोगों को स्वास्थ्य तक की सुविधा मयस्सर नहीं है. पीएचसी में एंबुलेंस की सुविधा नहीं है. इसके पूर्व भाजपा के राज्य सभा सांसद आर के सिंह ने कहा कि बिहार में न बिजली है, न पानी है और न ही सड़क. सांसद अजय निषाद ने भी भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में सभा को संबोधित किया. प्रदेश भाजपा प्रवक्ता अजफर शमशी ने भी सभा को संबोधित किया. जबकि लोजपा सांसद वीणा देवी भी मंचासीन थी.एक सभा स्थल पर उतरे दो हेलीकॉप्टरमेदनीचौकी. मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी के हेलीकॉप्टर उतरने के पहले राज्य सभा सांसद आरके सिंह का हेलीकॉप्टर पब्लिक हाई स्कूल सूर्यगढ़ा के मैदान में उतरा. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, उक्त हेलीकॉप्टर को प्रखंड कार्यालय मैदान में उतरना था. थोड़ी देर में ही उसने उड़ान भर ली. बाद में केंद्रीय मंत्री पहुंची.सास भी कभी बहू थी सीरियल की नायिका व सांसद को देखने उमड़ी भीड़मेदनीचौकी. क्योंकि सास भी कभी बहू थी टीवी सीरियल की नायिका को निकट से देखने के लिए भीड़ बेकाबू हो उठी. बेरिकेटिंग तोड़ दिया. पुलिस की एक नहीं सुनी. डी एरिया में बैठे पत्रकारों को मंच पर खड़े होकर संवाद संकलन करना पड़ा.स्मृति ने बच्चे व बूढ़ी महिला को गले लगाया फोटो- 24चित्र परिचय: बच्चे को गले लगाती केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानीमेदनीचाकी :केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी ने जब एक बच्चे को बेटा कर कर संबोधित किया और अपने समीप बुला लिया तो भीड़ ने ताली बजा कर स्वागत किया. एक 70 वर्षीय बूढ़ी गरीब महिला को जब अपनी बाहों का सहारा दिया तो दर्शकों ने उनका स्वागत किया. उस समय उनके समीप भाजपा महिला मोरचा की नेत्री हेमलता कुशवाहा, मधु कुशवाहा व बबीता देवी भी खड़ी थीं.
BREAKING NEWS
Advertisement
बिहार की समस्या को भाजपा ही दूर करेगी : स्मृति ईरानी
बिहार की समस्या को भाजपा ही दूर करेगी : स्मृति ईरानी फोटो -22चित्र परिचय: सभा को संबोधित करती केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानीफोटो – 23 चित्र परिचय: सभा स्थल पर लोगों की भीड़प्रतिनिधि, सूर्यगढ़ा/मेदनीचौकीबिहार की समस्या को भाजपा सरकार ही दूर कर सकती है. बिहार के गरीब महिलाओं को समय पर राशन नहीं मिलता. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement