9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूिर्णया में मैक्स 7 का आगाज मरीजों की दूर होंगी मुश्किलें

पूर्णिया : चिकित्सक धरती पर ईश्वर के अवतार हैं. यह एक ऐसा पेशा है, जो मानवता की सेवा से भी जुड़ा हुआ है. पूर्णिया में मैक्स 7 जिन सुविधाओं को लेकर हाजिर हो रहा है, उससे इस इलाके के मरीजों की मुश्किलें दूर होंगी. नि:संदेह यह एजुटता का ही परिणाम है. उक्त बातें पुलिस अधीक्षक […]

पूर्णिया : चिकित्सक धरती पर ईश्वर के अवतार हैं. यह एक ऐसा पेशा है, जो मानवता की सेवा से भी जुड़ा हुआ है. पूर्णिया में मैक्स 7 जिन सुविधाओं को लेकर हाजिर हो रहा है,

उससे इस इलाके के मरीजों की मुश्किलें दूर होंगी. नि:संदेह यह एजुटता का ही परिणाम है. उक्त बातें पुलिस अधीक्षक निशांत कुमार तिवारी ने रविवार की देर शाम जिला मुख्यालय में मैक्स 7 अस्पताल के उद्घाटन के अवसर पर कही.

अस्पताल का उद्घाटन फीता काट कर और कार्यक्रम का आगाज दीप प्रज्वलित कर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरविंद कुमार, पुलिस अधीक्षक निशांत कुमार तिवारी, सिविल सर्जन डा एमएम वसीम आदि ने संयुक्त रूप से किया.

एसपी श्री तिवारी ने कहा कि पुलिस से जो भी संभव होगा, हर मदद दी जायेगी. साथ ही कहा कि अलग-अलग संस्थानों में काम करने वाले युवा चिकित्सक और पारा कर्मी अब पूर्णिया में सेवा देंगे, यह गर्व की बात है.
वहीं जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरविंद कुमार ने कहा कि मैक्स 7 लोगों की आशाओं को पूरा करेगा, ऐसी उम्मीद है. उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को शुभकामनाएं दीं. अतिथियों का स्वागत डा पीसी झा ने करते हुए कहा कि मैक्स 7 के खुलने से लोगों को इलाज के लिए अब बाहर नहीं जाना होगा.
मंच संचालन कर रहे डा मुकेश कुमार ने हॉस्पीटल में मिलने वाली सुविधाओं को विस्तार से बताया. बताया कि आइसीयू, ट्रॉमा, ब्लड बैंक और न्यूरो सर्जरी से मैक्स अस्पताल सुसज्जित होगा.
बताया कि अस्पताल के चेयरमैन डा पीसी झा, प्रबंध निदेशक डा बीके सिंह, सर्जरी के निदेशक डा ओपी साह, ड्रग्स के निदेशक डा वीसी राय, ब्लड बैंक के निदेशक डा एके सिन्हा, मेडिसिन के निदेशक डा ओपी साहा, रेडियोलोजी के निदेशक डा मुकेश कुमार होंगे जबकि वित्त और प्रबंधन के निदेशक गौतम सिन्हा और विपणन तथा मीडिया मैनेजमेंट के निदेशक अमित सिन्हा तथा डिप्टी मेडिकल सुपरिटेंडेट डा राम अखिलेश सिंह होंगे.
मुख्य कार्यक्रम के बाद रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ. इस मौके पर डा देवी राम, डा एके सिन्हा, डा एसपी सिंह, डा तारिक अहमद, डा अरशद इमाम, भानु भास्कर, गौतम सिन्हा, अमित सिन्हा आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें