लखीसराय : भावना में न आयें, भावना छोड़ कर कार्यकर्ता चुनाव में एकजुट हो जायें और नीतीश जी का हाथ मजबूत करें ताकि बिहार में विकास की गति न थमे.
उक्त बातें शुक्रवार को स्थानीय टाउन हॉल में सूबे के पथ निर्माण मंत्री राजीव रंजन सिंह ललन ने महागंठबंधन कार्यकर्ता सम्मेलन में कही. उन्होंने कार्यकर्ताओं को उत्साहित करते हुए कहा कि चुनाव में प्रत्याशी चुनाव नहीं लड़ता चुनाव समर्पित कार्यकर्ता लड़ता है.
अब समय कम है आप लोग अपने-अपने गांव व अपने-अपने बूथ पर सिमट कर कौन अपना है और कौन पराया है और जो पराया उसे अपनाने की कोशिश करें. 10 वर्षों में नीतीश जी की अगुवाई में सरकार ने जो काम किया है वह बताने की जरूरत नहीं है.
लखीसराय जिले के टाल दियारा में हर गांव में सड़क, पुल-पुलिया, पेयजल, स्वास्थ्य, शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं पूरी की गयी है. जो इसके पूर्व नहीं था.
लखीसराय बाइपास पथ एवं कुंदर जलाशय परियोजना मेरी देन है लेकिन कुछ तथाकथित नता किताब में नाम छपवा कर अपना नाम कर रहे हैं. सम्मेलन को विधान परिषद सदस्य सतीश कुमार ने भी संबोधित किया.