लखीसराय : मंगलवार को सदर प्रखंड अंतर्गत महिसोना गांव के मध्य विद्यालय महिसोना में ग्रामीणों एवं छात्र-छात्राओं के द्वारा विद्यालय में अनियमितता को लेकर ताला बंदी करते हुए पठन पाठन अवरुद्ध कर दिया.
जानकारी मिलते ही बीइओ कैलाश प्रसाद विद्यालय पहुंच ग्रामीणों एवं विद्यालय के प्रधान से पूछ ताछ कर मामले को शांत कराया. ग्रामीण संजय कुमार, राजेश कुमार, रंजीत कुमार, मुकेश कुमार ने कहा कि विद्यालय में शिक्षक अपनी मर्जी से आते है और बिना पठन -पाठन कराये ही चले जाते है.
विद्यालय में न तो ठीक से पढ़ाई होती है न ही एमडीएम सही तरीके से बनाया जाता है. एमडीएम के चावल को भी रसोइया के द्वारा चोरी की जाती है. उसे रंगे हाथ पकड़ कर विद्यालय प्रधानाध्यापक के पास लाया गया .लेकिन उन्होंने कहा कि एमडीएम से हमें कोई मतलब नही है. छात्रों ने भी आरोप लगाया कि शिक्षक आते ही हाजरी बनाते है .उसके बाद एक जगह बैठ कर समय पास करते है. छात्र को पढ़ाई चाहिए.
इस संबंध में विद्यालय के प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार ने बताया कि विद्यालय में कुछ स्थानीय लोगों के द्वारा छात्रों को बहका कर विद्यालय में ताला लगाया गया है. सभी तरह के आरोप निराधार है. हम बीईओ कार्यालय में विद्यालय के कार्य को लेकर गये थे .आने के बाद ताला बंद पाया. बीईओ कैलाश प्रसाद ने कहा कि मामले की जानकारी ली जा रही है .आरोप सिद्ध होने पर विद्यालय शिक्षकों एवं रसोइया पर कारवाई होगी.