Advertisement
माओवादी परचा से दहशत
सिमुलतला. बीते रात्रि माओवादियों ने सिमुलतला बाजार,लौहिया चौक एवं टेलवा बाजार के कई स्थानों पर माओवादी परचा फेंक कर लोगों में दहशत बना दिया है. काला रंग से टाईप किया हुआ इस परचा में लिखा है कि पार्टी की शहीद साप्ताहिक दिवस का पालन करे. वीर शहिदों के दिखाए हुए रास्ते से आगे बढ़े. परचा […]
सिमुलतला. बीते रात्रि माओवादियों ने सिमुलतला बाजार,लौहिया चौक एवं टेलवा बाजार के कई स्थानों पर माओवादी परचा फेंक कर लोगों में दहशत बना दिया है. काला रंग से टाईप किया हुआ इस परचा में लिखा है कि पार्टी की शहीद साप्ताहिक दिवस का पालन करे.
वीर शहिदों के दिखाए हुए रास्ते से आगे बढ़े. परचा के माध्यम से लोगों से अनुरोध किया है कि ज्यादा संख्या में जन मिलिशिया दल गठन करने, विभिन्न जन संगठन को निर्माण करते हुए जनता की बुनियादी समस्याएं जैसे भुखमरी, महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचारी तथा पुलिस जुल्म के खिलाफ जुझारू जन आंदोलन निर्माण करें. साथ ही साथ गुरिल्ला युद्ध को चलायमान युद्ध में,गुरिल्ला जोन को आधार क्षेत्र में तथा पीएलजीए को पीएलए में बदलते हुए ही भारत के नव जनवादी क्रांति संपन्न करेंगे.
क्रांतिकारी आंदोलन को आगे बढ़ाने में 14-15 हजार साथियों के शहादत के बदोलत ही जनता के कुछ हद तक आर्थिक राजनीतिक,अधिकार व मान सम्मान,इज्जत,मर्यादा मिल रहा है. आज प्रशासन सीधे-सीधे व्यक्ति को पकड़ कर मारपीट करती है और लगातार प्रताडि़त करती है. जो कहीं से उचित नहीं है. बताते चलें कि टेलवा के लगभग सभी दुकान के सामने परचा रखा गया था.सूचना पाते ही स्थानीय पुलिस परचा को जब्त कर लिया. घटना से लोगों में दहशत है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement