लखीसराय : बुधवार को केआरके स्कूल के सभागार में डाक अनुमंडल के तत्वावधान में जिलास्तरीय कर्मियों की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में 102 शाखा डाकघरों के शाखा डाकपाल उपस्थित हुए. सहायक डाक अधीक्षक मनोज कुमार ने कहा कि शाखा डाकघरों में लंबे-चौड़े तंत्र की बदौलत ही भारतीय डाक नेटवर्क दुनिया में सबसे बड़ा नेटवर्क बन पाया है. देश के कुल एक लाख 55 हजार डाक घर में से 1 लाख 25 हजार के लगभग शाखा डाकघर है.
जिले के सभी 102 शाखा डाकघरों जिसकी पहुंच जिले के हर गांव तक है. डाकघर के कार्यो की विस्तार से चर्चा करते हुए डाक अधीक्षक ने कहा कि जिन बालिकाओं की उम्र 10 वर्ष तक है उन लोगों का महिला सशक्तीकरण की दिशा में एक विशेष अभियान के तहत सुकन्या समृद्धि योजना द्वारा अधिक से अधिक खाता खोलवाने पर बल दिया तथा जिले वासियों से अपील करते हुए
कहा कि वे अपनी लाडली बच्चियों के भविष्य के लिए नजदीक के शाखा डाकघर में जाकर खाता खोलवाये. उन्होंने ग्रामीण डाक जीवन बीमा, डाक जीवन बीमा व लघु बचत योजना पर भी विस्तार से चर्चा की व जिलेवासियों से अधिक से अधिक लाभ उठाने पर पर जोर दिया.
उन्होंने डाकपाल से कहा कि यदि कार्य के दौरान कठिनाई होती है तो किसी भी समय शिकायत कर सकते हैं. रक्षाबंधन के त्योहार में अपने भाई द्वारा बहनों को सुकन्या समृद्धि खाता खोल कर अपनी लाडली बहना को गिफ्ट कर सकते हैं. मौके पर उप डाकपाल रामशंकर कुमार, मेल ओवरसियर राजीव कुमार, रामाश्रय सिंह आदि उपस्थित थे.