18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गायत्री मंदिर पर 501 दीप जले, हुआ प्रसाद वितरण

प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत हलसी गांव में स्थापित गायत्री मंदिर का 12वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनायी गयी

दीप महायज्ञ एवं संगीतमय प्रवचन का किया गया आयोजन

गायत्री मंत्रों का उद्देश्य व लक्ष्य है धरती पर सभी मानव में देवत्व का उदय कराना: सुरेश प्रसाद

हलसी. प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत हलसी गांव में स्थापित गायत्री मंदिर का 12वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनायी गयी. दो दिवसीय स्थापना दिवस को लेकर प्रथम दिन गायत्री परिवार के लोगों द्वारा दीप महायज्ञ एवं संगीत मय प्रवचन का आयोजन किया गया. वहीं दूसरे दिन पांच कुंडीय महायज्ञ एवं विभिन्न संस्कार के साथ पुनः समापन किया गया. वहीं कार्यक्रम के दौरान शांति कुंज हरिद्वार से आये प्रतिनिधियों ने विद्या आरंभ संस्कार, दीक्षा संस्कार, चूड़ाकरण, मुंडन आदि संस्कार कार्यक्रम आयोजित की. स्थापना दिवस के अवसर पर नवादा जिले के कौआकोल शक्तिपीठ के प्रवचन कर्ता सुरेश प्रसाद यादव ने बताया कि हम बदलेंगे, युग बदलेगा, हम सुधरेंगे, युग सुधरेगा का अर्थ है कि पहले स्वयं अपनी कमियों को दूर करें तभी दूसरे के कमियों को दूर कर सकते हैं. इसी कार्य को सुचारू रूप से किये जाने के बाद युग बदलता हैं. मनुष्य अपने मन, विचार को बदल देता है तो वही है युग बदलने की बात. उन्होंने कहा कि गायत्री परिवार को विस्तृत करने वाले वेदमूर्ति तपोनिष्ठ पंडित श्रीराम आचार्य शर्मा, शांतिकुंज हरिद्वार ने गायत्री मंत्रों एवं उसके विस्तार के लिए बढ़ावा दिये. गायत्री मंत्र एवं यज्ञ के माध्यम से जनसाधारण में मार्गदर्शन दिया जाता है. गायत्री मंत्रों का उद्देश्य व लक्ष्य धरती पर सभी मानव में देवत्व का उदय कराना है. गायत्री मंदिर के स्थापना दिवस को लेकर दीप यज्ञ में 501 दीप जलाये गये. रविवार को पांच कुंडीय महायज्ञ सात महिलाओं को पुनः समवन संस्कार, दर्जनों बच्चों को विद्या संस्कार दिया गया. प्रवचन के क्रम संगीत मय भजन की प्रस्तुति की गयी. संगीत भजन नाल बादक सुरेंद्र कुमार एवं संगीत टोली द्वारा बेहतर कला प्रस्तुति किया गया. यज्ञ समापन के बाद आये श्रद्धालुओं के बीच अमृतासन प्रसाद वितरण किया गया. कार्यक्रम के आयोजक गायत्री मंदिर के निर्माणकर्ता भगीरथ प्रसाद शर्मा द्वारा किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये श्रीनंदन सिंह, सियाराम सिंह, अवधेश सिंह, मनोज पंडित, हरेराम सिंह, रामस्नेही सिंह सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

—————————————————————————————————

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel