लखीसराय : शुक्रवार की रात से शुरू नक्सली बंदी को लेकर जिले के संबंधित थाना पुलिस को अलर्ट रहने का निर्देश जारी किया गया है. लखीसराय के एसडीपीओ संजय कुमार ने बताया पुलिस अपनी तरफ से सुरक्षा में कोई कसर नहीं छोड़ेगी. उन्होंने कहा कि नक्सल क्षेत्रों में कांबिंग ऑपरेशन चलाया जायेगा.
सभी थानाध्यक्षों एवं पुलिस बल से सतर्कता बरतने को कहा गया है. ज्ञात हो कि पलामू के सतघरवा थाना अंतर्गत बकोरिया में पुलिस और नक्सलियों के मुठभेड़ में 12 माओवादी समर्थक मारे गये थे. इसके विरोध में 12 जून की रात से 14 जून तक माओवादियों ने बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, उड़ीसा व बंगाल समेत पांच राज्यों में बंद का आह्वान किया है. इसे देखते हुए जिला पुलिस बल को क्षेत्र में पूरी सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है.