23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मन्नू तांती हत्याकांड, आरोपियों को शीघ्र करें गिरफ्तार : रविंद्र कुमार तांती

लखीसराय: अति पिछड़ा वर्गो के लिए राज्य आयोग बिहार के अध्यक्ष रवींद्र कुमार तांती ने गुरुवार को जिला अतिथिशाला में डीएम, एसपी एवं सिविल सजर्न के साथ बैठक कर विगत डेढ़ महीने पूर्व सूर्यगढ़ा प्रखंड के खर्रा गांव में थ्रेसर में डाल कर मजदूर मन्नू तांती की हत्या के मामले में कार्रवाई की समीक्षा की. […]

लखीसराय: अति पिछड़ा वर्गो के लिए राज्य आयोग बिहार के अध्यक्ष रवींद्र कुमार तांती ने गुरुवार को जिला अतिथिशाला में डीएम, एसपी एवं सिविल सजर्न के साथ बैठक कर विगत डेढ़ महीने पूर्व सूर्यगढ़ा प्रखंड के खर्रा गांव में थ्रेसर में डाल कर मजदूर मन्नू तांती की हत्या के मामले में कार्रवाई की समीक्षा की.

आयोग के अध्यक्ष श्री तांती ने एसपी से कहा कि डेढ़ माह बीत गये है लेकिन अभी तक उस हत्याकांड के अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं हुई है यह शर्म की बात है. उन्होंने एसपी अशोक कुमार को निर्देश देते हुए कहा कि मन्नू तांती हत्याकांड में जितने भी नामजद आरोपी हैं उनकी शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करें. वहीं श्री तांती ने डीएम मनोज कुमार सिंह से कहा कि मन्न तांती की विधवा को भी आज तक सरकारी लाभ नहीं मिल पाया है, जबकि उसे हत्या के दूसरे दिन ही सरकारी लाभ मिल जानी चाहिए थी.

श्री तांती ने डीएम से शुक्रवार तक उसकी विधवा को सरकारी लाभ की राशि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. इस पर डीएम ने फोन पर सूर्यगढ़ा बीडीओ से शुक्रवार को मन्नू तांती की विधवा को सरकारी सहायता के रूप में मिलने वाली 20 हजार रुपये देने का निर्देश दिया. इसके साथ ही सिविल सजर्न डॉ शशि भूषण शर्मा से रेड क्रास के माध्यम से भी मन्नू तांती की विधवा को सहायता दिलाने की व्यवस्था को कहा. श्री तांती ने कहा कि खर्रा गांव में 162 परिवारों को बसाया गया था लेकिन उन लोगों को आज तक परचा नहीं मिला है. डीएम ने कहा कि सभी परिवार एक आवेदन दें उन्हें परचा उपलब्ध कराया जायेगा. जमीन की समस्या नहीं है. मौके पर आयोग के सदस्य राजीव कुमार तांती, राम दयाल मेहता, रजिया अंसारी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel