आयोग के अध्यक्ष श्री तांती ने एसपी से कहा कि डेढ़ माह बीत गये है लेकिन अभी तक उस हत्याकांड के अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं हुई है यह शर्म की बात है. उन्होंने एसपी अशोक कुमार को निर्देश देते हुए कहा कि मन्नू तांती हत्याकांड में जितने भी नामजद आरोपी हैं उनकी शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करें. वहीं श्री तांती ने डीएम मनोज कुमार सिंह से कहा कि मन्न तांती की विधवा को भी आज तक सरकारी लाभ नहीं मिल पाया है, जबकि उसे हत्या के दूसरे दिन ही सरकारी लाभ मिल जानी चाहिए थी.
श्री तांती ने डीएम से शुक्रवार तक उसकी विधवा को सरकारी लाभ की राशि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. इस पर डीएम ने फोन पर सूर्यगढ़ा बीडीओ से शुक्रवार को मन्नू तांती की विधवा को सरकारी सहायता के रूप में मिलने वाली 20 हजार रुपये देने का निर्देश दिया. इसके साथ ही सिविल सजर्न डॉ शशि भूषण शर्मा से रेड क्रास के माध्यम से भी मन्नू तांती की विधवा को सहायता दिलाने की व्यवस्था को कहा. श्री तांती ने कहा कि खर्रा गांव में 162 परिवारों को बसाया गया था लेकिन उन लोगों को आज तक परचा नहीं मिला है. डीएम ने कहा कि सभी परिवार एक आवेदन दें उन्हें परचा उपलब्ध कराया जायेगा. जमीन की समस्या नहीं है. मौके पर आयोग के सदस्य राजीव कुमार तांती, राम दयाल मेहता, रजिया अंसारी आदि उपस्थित थे.