लखीसराय. सोमवार से जिले के एक केंद्र पुरानी बाजार उच्च विद्यालय में बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड की माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक की परीक्षा शुरू हुई. केंद्राधीक्षक मनोरमा देवी ने बताया कि माध्यमिक परीक्षार्थी विज्ञान विषय की परीक्षा में शामिल हुए. वहीं उच्चतर माध्यमिक के परीक्षार्थी हिंदी विषय की परीक्षा दी. माध्यमिक परीक्षा में कुल 147 परीक्षार्थी में से 111 उपस्थित हुए. जबकि 36 अनुपस्थित रहे. इस परीक्षा में 12 परीक्षार्थी कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित किये गये. वहीं उच्चतर माध्यमिक परीक्षा में कुल 75 में से 72 परीक्षार्थी उपस्थित हुए, जबकि 3 अनुपस्थित रहे. इसमें भी 4 परीक्षार्थी कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित किये गये. केंद्राधीक्षक ने बताया कि स्कूल प्रशासन कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन के लिए कटिबद्ध है.सैप जवान नौ से जायेंगे हड़ताल परलखीसराय. आगामी 9 जून से बिहार सैपर्स वेलफेयर एसोसिएशन के आह्वान पर अपनी 9 सूत्री मांगों को लेकर सैप के जवान अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जायेंगे. एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष धर्मदेव सिंह के अनुसार सैपर्स में बिहार सैप, जेल सैप, रेल सैप, उत्पाद विभाग सैप व आपदा प्रबंधन विभाग सैप जवान हड़ताल पर रहेंगे.सम्मान समारोह आजलखीसराय. मंगलवार को नया बाजार धर्मशाला में पूर्वाह्न 11 बजे नगर निकाय क्षेत्र संख्या 18 के प्रत्याशी व भाजपा समर्थित उम्मीदवार का सम्मान स्थानीय वार्ड पार्षदों द्वारा किया जायेगा. उक्त जानकारी देते हुए नप के वार्ड पार्षद गौतम कुमार ने दी. उन्होंने नप के सभी वार्ड पार्षदों से उक्त समारोह में शामिल होने की अपील की.
BREAKING NEWS
Advertisement
16 परीक्षार्थी कदाचार के आरोप में निष्कासित
लखीसराय. सोमवार से जिले के एक केंद्र पुरानी बाजार उच्च विद्यालय में बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड की माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक की परीक्षा शुरू हुई. केंद्राधीक्षक मनोरमा देवी ने बताया कि माध्यमिक परीक्षार्थी विज्ञान विषय की परीक्षा में शामिल हुए. वहीं उच्चतर माध्यमिक के परीक्षार्थी हिंदी विषय की परीक्षा दी. माध्यमिक परीक्षा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement