बड़हिया. नगर परिषद कार्यालय परिसर में शुक्रवार को प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत चयनित 43 लाभुकों को आदेश पत्र सौंपा गया. नगर सभापति डेजी कुमारी एवं कार्यपालक पदाधिकारी रवि कुमार आर्य की उपस्थिति में सभी लाभुकों को पुष्पमाला पहनाकर सम्मानित किया गया और उनके बीच आदेश पत्रों का वितरण किया गया. कार्यपालक पदाधिकारी रवि कुमार आर्य ने जानकारी दी कि गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आयोजित ऑनलाइन कार्यक्रम के माध्यम से इन सभी लाभुकों के खातों में योजना की पहली किस्त की राशि एक लाख रुपये ट्रांसफर की गयी है. उन्होंने बताया कि पूर्व में इस योजना की कुल राशि दो लाख रुपये थी, जिसे अब बढ़ाकर ढाई लाख रुपये कर दिया गया है. इस बढ़ी हुई राशि में गैस कनेक्शन और बिजली कनेक्शन की सुविधा भी जोड़ी जा रही है, जिससे लाभुकों को बेहतर जीवन शैली मिल सके. उन्होंने बताया कि पहली किस्त की राशि से निर्माण की शुरुआत करनी होगी. दूसरी किस्त ढलाई व प्लास्टर कार्य के लिए दी जायेगी. तीसरी किस्त रंग-रोगन और गैस-बिजली कनेक्शन के लिए होगी. कार्यक्रम के दौरान उन लाभुकों को लेकर भी चिंता जतायी गयी, जिन्होंने अब तक निर्माण कार्य शुरू नहीं किया है. रवि कुमार आर्य ने बताया कि ऐसे 110 लाभार्थियों की पहचान की गयी है जिन्होंने पहली किस्त लेने के बावजूद निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किया है. कुछ लाभुक ऐसे भी हैं जिन्होंने दूसरी व तीसरी किस्त लेने के बाद भी घर निर्माण पूरा नहीं किया है. ऐसे सभी लाभुकों से आग्रह किया गया कि वे मई माह के अंत तक कार्य पूरा कर लें, अन्यथा नोटिस जारी कर कार्रवाई की जायेगी. कार्यक्रम की शुरुआत पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गये पर्यटकों की स्मृति में दो मिनट के मौन से की गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर सभापति डेजी कुमारी ने की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

