कजरा: कजरा शिक्षांचल के अंतर्गत बिहार पंचायत प्रारंभिक वैसी शिक्षिका जो दक्षता परीक्षा में दो बार फेल हो चुक ी हैं, उन्हें शिक्षांचल के प्रभारी बीइओ रामचंद्र प्रसाद विमल ने विभागीय आदेशानुसार सेवा मुक्त किये जाने से संबंधित प्रपत्र विद्यालय प्रभारी को जमा करने का निर्देश दिया है. बीइओ ने बताया कि मध्य विद्यालय नवकाडीह उरैन की शिक्षिका उषा देवी, मध्य विद्यालय लय के शिक्षिका उषा सिन्हा तथा प्राथमिक विद्यालय नैना बगीचा बासुदेवपुर की शिक्षिका निर्जला कुमारी को स्वत: सेवा मुक्त कराया जायेगा. इसकी सूचना पत्र के माध्यम से उन्हें दे दी गयी है. 30 तक चलेगा नामांकन अभियानउत्साहित हैं शिक्षक कजरा: बिहार शिक्षा परियोजना के तहत जिलास्तरीय कार्यालय द्वारा संचालित नामांकन सह जागरूकता अभियान एक से 30 अप्रैल तक चलाया जा रहा है. इस दौरान 06 से 14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों का नामांकन लिया जा रहा है. इसे सफल बनाने के लिए कजरा शिक्षांचल में चार अप्रैल को गुरु गोष्ठी के अवसर पर शिक्षांचल के सभी प्रभारी व संकुल समन्वयकों को प्रभारी बीइओ कमलेश प्रसाद व वर्तमान बीइओ रामचंद्र प्रसाद विमल ने निर्देश दिये. इसके तहत वर्तमान परिवेश में प्रभारी व संकुल समन्वयक अपने-अपने विद्यालयों के पोषक क्षेत्र में जनसंपर्क कर अभिभावकों के बीच शिक्षा के महत्व व सरकार के द्वारा स्कूली बच्चों के लिए चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी दी जा रही है. बीइओ ने बताया कि नामांकन अभियान की शत-प्रतिशत सफलता के लिए संबंधित शिक्षक उत्साहित हैं, उक्त कार्य को एक आंदोलन के रूप में संचालित कर रहे हैं.
BREAKING NEWS
Advertisement
कजरा के तीन शिक्षक सेवा मुक्त
कजरा: कजरा शिक्षांचल के अंतर्गत बिहार पंचायत प्रारंभिक वैसी शिक्षिका जो दक्षता परीक्षा में दो बार फेल हो चुक ी हैं, उन्हें शिक्षांचल के प्रभारी बीइओ रामचंद्र प्रसाद विमल ने विभागीय आदेशानुसार सेवा मुक्त किये जाने से संबंधित प्रपत्र विद्यालय प्रभारी को जमा करने का निर्देश दिया है. बीइओ ने बताया कि मध्य विद्यालय नवकाडीह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement