20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अवैध तरीके से पेड़ों की कटाई

सूर्यगढ़ा: प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों नियमों की अनदेखी कर खुलेआम हरे पेड़ की कटाई की जा रही है. खासकर माणिकपुर थाना क्षेत्र के इलाके में अवैध तरीके से हरे पेड़ों की कटाई का धंधा काफी फल- फूल रहा है. इसके अलावे वन क्षेत्रों में भी अवैध तरीके से हरे-भरे पेड़ों की कटाई की जा […]

सूर्यगढ़ा: प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों नियमों की अनदेखी कर खुलेआम हरे पेड़ की कटाई की जा रही है. खासकर माणिकपुर थाना क्षेत्र के इलाके में अवैध तरीके से हरे पेड़ों की कटाई का धंधा काफी फल- फूल रहा है.

इसके अलावे वन क्षेत्रों में भी अवैध तरीके से हरे-भरे पेड़ों की कटाई की जा रही है. प्रशासन के नाक के नीचे हो रहे इस कारोबार को रोकने के लिए कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया जा रहा. हरे पेड़ों की खुलेआम हो रही कटाई से पर्यावरण असंतुलन का खतरा बढ़ने लगा है.

एक ओर जहां पर्यावरण के अस्तित्व बचाये रखने के लिए सरकार द्वारा मनरेगा योजना के तहत पेड़ लगाने का काम शुरू किया गया. वहीं दूसरी ओर प्रखंड के आसपास इलाकों में अवैध रूप से हरे-भरे पेड़ों का कटाई कर सरकार के साथ-साथ न्यायालय के निर्देशों की खुलेआम धज्जियां उड़ायी जा रही है. ज्ञात हो कि प्रखंड क्षेत्र में दर्जनों अवैध आरा मशीन चलाये जा रहे हैं और हरे भरे वृक्षों को काट कर आरा मशीन तक पहुंचाया जा रहा है. आरा मशीन मालिकों द्वारा स्थानीय प्रशासन की मिलीभगत से अवैध हरे भरे पेड़ काट कर सरकार व कानून के नियमों की धज्जियां उड़ायी जा रही है. माणिकपुर एसएचओ की अनुपस्थिति में एएसआइबी चौधरी ने बताया कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है. छानबीन कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel