सूर्यगढ़ा: प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों नियमों की अनदेखी कर खुलेआम हरे पेड़ की कटाई की जा रही है. खासकर माणिकपुर थाना क्षेत्र के इलाके में अवैध तरीके से हरे पेड़ों की कटाई का धंधा काफी फल- फूल रहा है.
इसके अलावे वन क्षेत्रों में भी अवैध तरीके से हरे-भरे पेड़ों की कटाई की जा रही है. प्रशासन के नाक के नीचे हो रहे इस कारोबार को रोकने के लिए कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया जा रहा. हरे पेड़ों की खुलेआम हो रही कटाई से पर्यावरण असंतुलन का खतरा बढ़ने लगा है.
एक ओर जहां पर्यावरण के अस्तित्व बचाये रखने के लिए सरकार द्वारा मनरेगा योजना के तहत पेड़ लगाने का काम शुरू किया गया. वहीं दूसरी ओर प्रखंड के आसपास इलाकों में अवैध रूप से हरे-भरे पेड़ों का कटाई कर सरकार के साथ-साथ न्यायालय के निर्देशों की खुलेआम धज्जियां उड़ायी जा रही है. ज्ञात हो कि प्रखंड क्षेत्र में दर्जनों अवैध आरा मशीन चलाये जा रहे हैं और हरे भरे वृक्षों को काट कर आरा मशीन तक पहुंचाया जा रहा है. आरा मशीन मालिकों द्वारा स्थानीय प्रशासन की मिलीभगत से अवैध हरे भरे पेड़ काट कर सरकार व कानून के नियमों की धज्जियां उड़ायी जा रही है. माणिकपुर एसएचओ की अनुपस्थिति में एएसआइबी चौधरी ने बताया कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है. छानबीन कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.