Advertisement
बिहार में बढ़ा अपराध का ग्राफ : मोदी
लखीसराय : भाजपा-जदयू गंठबंधन टूटने के बाद बिहार में अपराध के ग्राफ में काफी वृद्धि हुई है. सूबे में हत्या, दुष्कर्म, चोरी की घटनाओं में अप्रत्याशित वृद्धि हुई. दोनों गंठबंधनों की सरकार में जहां पूर्व में अपराधियों को त्वरित गति से सजा दिलाने के लिए स्पीडी ट्रायल की व्यवस्था की गयी थी उसे भी बंद […]
लखीसराय : भाजपा-जदयू गंठबंधन टूटने के बाद बिहार में अपराध के ग्राफ में काफी वृद्धि हुई है. सूबे में हत्या, दुष्कर्म, चोरी की घटनाओं में अप्रत्याशित वृद्धि हुई. दोनों गंठबंधनों की सरकार में जहां पूर्व में अपराधियों को त्वरित गति से सजा दिलाने के लिए स्पीडी ट्रायल की व्यवस्था की गयी थी उसे भी बंद कर अपराधियों के मनोबल को बढ़ावा दिया गया.
उक्त बातें पूर्व डिप्टी मुख्यमंत्री सह भाजपा के विरोधी दल नेता सुशील कुमार मोदी ने लखीसराय के एकदिवसीय दौरे के दौरान प्रेस वार्ता आयोजित कर कही .उन्होंने कहा कि पुलिस के कार्य क्षेत्र में सूबे की सरकार राजनीतिक हस्तक्षेप कर उन्हें खुल कर कार्य करने से रोक रही है. श्री मोदी ने कहा कि सूबे के एक मंत्री के इशारे पर सांसद के द्वारा की जाने वाली शिलान्यास बोर्ड को तोड़ा जा रहा है. जो निंदनीय है. सूबे में धीमी गति से विकास कार्य को किया जा रहा है. लालू -राबड़ी के शासनकाल में कुछ खास वर्गो के लिए विकास को लेकर खर्च किया जाता था. वहीं जदयू के शासन काल मे कमजोर वर्गो पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.
पूर्व में मैट्रिक की परीक्षा प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण करने वाले को 10 हजार रूपये का प्रोत्साहन मिलता है लेकिन अब इस योजनो से अति पिछड़ों को वंचित कर दिया गया है. सरकार भीड़ इकट्ठा करने के लिए आश्वासनों की झड़ी लगा रही है लेकिन धरातल पर कोई कार्य नहीं कर रही. जन वितरण प्रणाली के तहत राजनीतिक दबाव बना कर राशन का उठाव कर लिया जा रहा है और उचित लाभुकों तक सस्ती अनाज नहीं पहुंच पा रही है. मौके पर भाजपा के स्थानीय विधायक विजय कुमार सिन्हा, सूर्यगढ़ा विधायक प्रेम रंजन पटेल ,जिलाध्यक्ष कन्हैया कुमार आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement