बड़हिया : लाखों राजस्व देने वाला बड़हिया रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का घोर अभाव है. जबकि इस स्टेशन पर 28 जोड़ी ट्रेनों से प्रत्येक दिन हजारों लोगों का आना-जाना होता है.
बिहार यात्री संघ शाखा के अध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि वर्षो से यात्री सुविधा के लिए दर्जनों बार विभाग के डीआरएम, हाजीपुर के जोनल मैनेजर को लिखित, मौखिक व शिष्टमंडल से बड़हिया स्टेशन पर पेयजल, शौचालय, यात्री शेड की समस्या, छोटा प्लेटफार्म को बड़ा करने की मांग की गयी.
परंतु इसका कोई असर नहीं हुआ. अब प्रदर्शन व आंदोलन का रास्ता बचा है. स्टेशन प्रबंधक आरके सोरेन ने बताया कि स्टेशन पर यात्री समस्या की जानकारी लिखित रूप से उच्चधिकारी को दे दी गयी है.