लखीसराय : वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए नगर परिषद के द्वारा पेश किये जाने वाले बजट पर विचार-विमर्श एवं पारित करने को लेकर आयोजित नगर परिषद बोर्ड की बैठक गुरुवार वार्ड पार्षदों के हंगामे को लेकर स्थगित कर दी गयी. बैठक में उपस्थित होने आये तमाम वार्ड पार्षदों की ओर से नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी की क्रियाकलापों की जमकर आलोचना करते हुए जोरदार हंगामा किया तथा बैठक का बहिष्कार कर दिया गया.
Advertisement
वार्ड पार्षदों के हंगामा के बीच नप साधन बोर्ड की बैठक स्थगित
लखीसराय : वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए नगर परिषद के द्वारा पेश किये जाने वाले बजट पर विचार-विमर्श एवं पारित करने को लेकर आयोजित नगर परिषद बोर्ड की बैठक गुरुवार वार्ड पार्षदों के हंगामे को लेकर स्थगित कर दी गयी. बैठक में उपस्थित होने आये तमाम वार्ड पार्षदों की ओर से नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी […]
इस बीच तमाम वार्ड पार्षदों ने नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी डॉ विपिन कुमार व नगर परिषद सभापति की क्रियाकलापों पर उंगली उठाते हुए उनके हटने तक बजट का बैठक नहीं होने देने की बातें कही.
तत्पश्चात नगर सभापति अरविंद पासवान के द्वारा गुरुवार को नगर परिषद सभागार में आयोजित नगर परिषद की ओर से बजट की बैठक स्थगित कर दिया गया. इस बीच नप सभापति ने बताया कि बजट से पूर्व नगर की समेकित विकास के लिए कच्ची गली नाली योजना का नियमित समय के अंदर निविदा प्रकाशित कर क्रियान्वित किया जायेगा,
तो दूसरी ओर तमाम वार्ड पार्षद आज के साधारण बोर्ड की बैठक के दौरान नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी को हटाये जाने की मांग पर अडिग होकर बैठक का खुलकर बहिष्कार किया एवं नगर प्रशासन के विरोध में नारेबाजी की.
बैठक के दौरान नप उपाध्यक्ष प्रो सुनील कुमार अपने कार्यालय कक्ष में बैठे दिखे, वहीं वार्ड पार्षद गौतम कुमार, प्रकाश महतो, अमरजीत प्रजापति, हीरा कुमार साव, रंजीत कुमार गुप्ता, कविता देवी, माला देवी, सुधा कुमारी, मंजु देवी, नीलम देवी, शालिनी कुमारी, शशिदेवी पांडेय, नीलू कुमारी, रेणु कुमारी, गौतम कुमार, सुनैना कुमारी, महेश प्रसाद सिन्हा, शीला वर्मा, मुन्नी देवी व उरप्रमिला देवी जहां जोरदार हंगामा कर बैठक का बहिष्कार किया.
मौके पर सशक्त स्थायी समिति सदस्य सह वार्ड पार्षद शिवशंकर राम, सुरेंद्र मंडल, महेश प्रसाद सिन्हा, पुतुल देवी, सुनयना कुमारी भी उपस्थित थे. गौरतलब हो कि नगर परिषद साधारण बोर्ड की बैठक में जिस वक्त सभी वार्ड पार्षद एकजुट होकर कार्यपालक पदाधिकारी का विरोध कर रहे थे.
उस वक्त कार्यपालक पदाधिकारी डॉ विपिन कुमार भी सभागार में ही मौजूद चुपचाप वार्ड पार्षदों की बातों को सुन रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement