21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रैक पार कर रहा था युवक, पटरी में फंसी बाइक और सामने से आ गयी ट्रेन…

लखीसराय : ट्रेन चालक की सूझबूझ से सोमवार को बड़ा रेल हादसा टल गया. घटना उरैन-कजरा रेलवे स्टेशन के बीच की बतायी जाती है. रेलवे पुलिस ने बताया कि ट्रैक पार करने के दौरान एक बाइक फंस गयी थी. चालक बाइक निकालने की कोशिश कर रहा था, उसी समय ट्रेन उसकी तरफ बढ़ने लगी. हालांकि, […]

लखीसराय : ट्रेन चालक की सूझबूझ से सोमवार को बड़ा रेल हादसा टल गया. घटना उरैन-कजरा रेलवे स्टेशन के बीच की बतायी जाती है. रेलवे पुलिस ने बताया कि ट्रैक पार करने के दौरान एक बाइक फंस गयी थी. चालक बाइक निकालने की कोशिश कर रहा था, उसी समय ट्रेन उसकी तरफ बढ़ने लगी. हालांकि, ट्रेन के चालक ने सूझबूझ दिखाकर इमरजेंसी ब्रेक लगाया, जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया.

ट्रैक पार करने के दौरान फंसी बाइक
बताया जाता है कि कजरा-उरैन ट्रैक के पोल संख्या-389/6-7 के बीच मानव रहित समपार से एक युवक बाइक से रेलवे ट्रैक पार कर रहा था. इसी दौरान बाइक पटरी में फंस गयी. उसी वक्त उरैन की ओर से 13236 डाउन दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस भी आ रही थी. ट्रेन के ड्राइवर ने बाइक और युवक को देखकर इमरजेंसी ब्रेक लगा दी. इसके बाद बाइक के रेलवे ट्रैक से हटाने के बाद ट्रेन को रवाना किया गया.
जान को जोखिम में डाल रहे हैं लोग
रेल विभाग ने अनाधिकृत समपार पर आमलोगों की सुरक्षा के लिए सीमेंट के पोल गाड़े हैं. इसके बावजूद लोग जल्दबाजी में रेलवे ट्रैक पार करने से नहीं चूकते. ट्रेन की परवाह किये बिना लोग जान जोखिम में डाल रहे हैं. सोमवार को बाइक सवार भी जल्दबाजी के चक्कर में बाल-बाल बचा. सूचना मिलने पर किऊल आरपीएफ ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की. जबकि, लोगों को कानून नहीं तोड़ने के निर्देश दिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें