लखीसराय : नगर परिषद के दैनिक भोगी सफाई कर्मियों की चल रही हड़ताल की वजह से शहर में साफ-सफाई व्यवस्था पर असर को देखते हुए मंगलवार को नगर परिषद के सभापति अरविंद पासवान के द्वारा स्थानीय नगर भवन के प्रांगण में हड़ताली कर्मियों के साथ बैठक कर हड़ताल को तुड़वाने के लिए पहल की गयी. हालांकि इस पहल में भी सफाईकर्मियों की हठधर्मिता की वजह से वार्ता सफल नहीं हो सकी.
Advertisement
नप सभापति व हड़तालीकर्मियों की वार्ता विफल
लखीसराय : नगर परिषद के दैनिक भोगी सफाई कर्मियों की चल रही हड़ताल की वजह से शहर में साफ-सफाई व्यवस्था पर असर को देखते हुए मंगलवार को नगर परिषद के सभापति अरविंद पासवान के द्वारा स्थानीय नगर भवन के प्रांगण में हड़ताली कर्मियों के साथ बैठक कर हड़ताल को तुड़वाने के लिए पहल की गयी. […]
इस दौरान नगर परिषद अध्यक्ष के अलावा उपाध्यक्ष सुनील कुमार, वार्ड पार्षद गौतम कुमार आदि भी मौजूद रहे. वहीं नगर परिषद कार्यालय में नप कार्यपालक पदाधिकारी डॉ विपिन कुमार, नप अध्यक्ष अरविंद पासवान, नप उपाध्यक्ष प्रो़ सुनील कुमार के द्वारा सफाई कर्मियों के साथ हड़ताल वापस करने को लेकर लंबी वार्ता की गयी. इस दौरान हड़ताली कर्मी कुछ लिखित तौर पर शर्त को रख दिया. जिस पर अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व नप ईओ विचार विमर्श की बात कही.
इसके साथ ही हड़ताली सफाई कर्मी ने साफ शब्दों में कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक वे सब हड़ताल पर ही डटे रहेंगे. हड़ताली कर्मियों का नेतृत्व वामपंथी नेता संजय अनुरागी ने कहा कि मजदूरों की हड़ताल जायज है. मजदूर को उनका दैनिक मजदूरी एक साजिश के तहत छीना जा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार की बात गौण कर नगर निगम बोर्ड अपने मनमानी तरीके से सफाई कर्मी को हटाना चाह रहे हैं.
सफाई कर्मियों ने मुख्यमंत्री एवं नगर विकास मंत्री का किया पुतला दहन
लखीसराय. बिहार राज्य स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ के तत्वावधान में स्थानीय निकाय कर्मियों में से दैनिक भोगी सफाई कर्मियों की जारी हड़ताल के नौवें दिन महासंघ की ओर से जिला मुख्यालय स्थित सहित द्वार के समीप मुख्यमंत्री एवं नगर विकास एवं आवास मंत्री का संयुक्त रूप से पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया गया.
इसके पूर्व सफाई कर्मी सरकारी के विरोध में नारेबाजी करते हुए केआरके मैदान से होकर लोहरपट्टी होते हुए शहीद द्वार पहुंचे एवं पुतला दहन किया. पुतला दहन में संघ के नेता सुरेंद्र मलिक ने भी हड़ताल का समर्थन किया.
पुतला दहन कार्यक्रम को संगठन के सचिव संजय कुमार अनुरागी ने भी संबोधित किया. पुतला दहन में सोनू, चंदन, विजेंद्र, विनोद मंडल, धर्मवीर, साजन, सुरेंद्र, विदेशी मलिक, मो करानी, नागेश्वर, नरेश मलिक, पंकज, विनोद मलिक, रिंकु मलिक, राजीव रावत, राजेंद्र पासवान, राजीव रावत, राजेश मलिक, कृष्णरावत आदि सफाई कर्मी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement