लखीसराय : बिहार में शराबबंदी के बावजूद ट्रेन व सड़क मार्ग द्वारा झारखंड व बंगाल से शराब को मंगाकर बेचे जाने का सिलसिला रूक नहीं रहा है. हालांकि इस दिशा में पुलिसिया कार्रवाई भी होती है और शराब बरामदगी के साथ ही शराब तस्करों की गिरफ्तारी भी होती है, इसके बावजूद इस धंधे में मोटी कमाई को देख शराब तस्कर अपना काम कर रहे हैं. इसके लिए उन्हें सबसे शुलभ साधन रेल ही दिखाई पड़ता है. इसके लिए एक्सप्रेस व मेल ट्रेनों का सहारा लिया जा रहा है. मंगलवार को भी किऊल स्टेशन पर कुछ ऐसा ही नजारा देखा गया.
Advertisement
दुरंतो एक्सप्रेस से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद, छह तस्कर गिरफ्तार
लखीसराय : बिहार में शराबबंदी के बावजूद ट्रेन व सड़क मार्ग द्वारा झारखंड व बंगाल से शराब को मंगाकर बेचे जाने का सिलसिला रूक नहीं रहा है. हालांकि इस दिशा में पुलिसिया कार्रवाई भी होती है और शराब बरामदगी के साथ ही शराब तस्करों की गिरफ्तारी भी होती है, इसके बावजूद इस धंधे में मोटी […]
गुप्त सूचना के आधार पर किऊल जीआरपी पुलिस ने आरपीएफ व रेल विभाग के सहयोग से बुधवार की अहले सुबह कोलकाता शालीमार स्टेशन से पटना जाने वाले 22213 अप दुरंतो एक्सप्रेस को किऊल में ठहराव नहीं होने के बावजूद रूकवा कर सूचना के आधार पर कोच संख्या एस-फाइव को सर्च किया. इस दौरान अचानक पुलिस के द्वारा कोच को सर्च किये जाने से यात्री नाराज हो उठे तथा पुलिस वालों से ही भिड़ गये और हंगामा करने लगे.
जिसके बाद अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाकर कोच को काफी जद्दोजहद के बाद सर्च किया गया तथा आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार करने के साथ ही 22 बैग में बरामद भारी मात्रा में शराब को बरामद किया. इस संबंध में सूचना मिलने पर जमालपुर से पहुंचे रेल पुलिस अधीक्षक मो़ आमिर जावेद ने बताया कि पुलिस को यात्रियों के द्वारा ही गुप्त सूचना मिली थी कि दुरंतो एक्सप्रेस में शराब की एक बड़ी खेप जा रही है.
जिसके बाद किऊल जीआरपी थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर तथा रेल अधिकारियों से वार्ता कर दुरंतो एक्सप्रेस को किऊल में रूकवाया गया. जिसके कोच एस-फाइव में यात्रियों की वेश में शराब के साथ यात्रा कर रहे शराब तस्करों की तलाशी लिये जाने दौरान शराब तस्कर यात्री बन पुलिस का विरोध करने लगे.
जिसके बाद अतिरिक्त पुलिस बल के साथ आधा दर्जन शराब तस्करों को चिह्नित कर गिरफ्तार करने के साथ ही 22 बैग में रखे 750 एमएल ब्लेंडर प्राइड की 12 बोतल, इंपिरियल ब्लू की 243 बोतल, रायल चैलेंजर की चार बोतल, रायल स्टैग की 28 बोतल, ईएम बॉस 750 एमएल की 13 बोतल एवं ऑफिसर च्वाइस पांच सौ एमएल की 20 बोतल के अलावा 110 ट्रूटी पैक, तीन बोतल बीयर, बरामद किया गया है.
उन्होंने बताया कि कुल 237 लीटर शराब बरामद किया गया है. वहीं उन्होंने बताया कि गिरफ्तार शराब तस्करों में पटना जिला के बाढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत बोढ़ना निवासी मन्नु महतो के पुत्र संजीव कुमार उर्फ संजय महतो, कोचवापर बोढ़ना निवासी हेनी राम के पुत्र दयानंदन राम, चलिसमनचक निवासी सुरेंद्र पासवान के पुत्र सूरज कुमार, बाढ़ कचहरी निवासी सुरेंद्र ठाकुर का पुत्र गणेश ठाकुर, बाढ़ बाजार गोपीनाथ मंदिर निवासी राजु गोस्वामी के पुत्र विक्की कुमार एवं सरकटी निवासी रामबली शर्मा का पुत्र चंद्रमा शर्मा शामिल है.
एसआरपी मो़ जावेद ने बताया कि इस दौरान किऊल रेलवे स्टेशन पर दुरंतो एक्सप्रेस 4:10 बजे सुबह से लेकर पांच बजे तक खड़ी रही. मौके पर किऊल डीएसआरपी सियाराम गुप्ता, किऊल थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी व जवान उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement