रामगढ़ चौक/हलसी : विगत दो दिनों में अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी है. हलसी प्रतिनिधि के अनुसार मंगलवार की रात क्षेत्र के गोवर्द्धनबीघा गांव में बाइक से ठोकर लगने की वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. बताया जाता है कि रामगढ़ चौक प्रखंड निवासी 32 वर्षीय भूषण राम पंजाब में राजमिस्त्री का काम करता था.
Advertisement
अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत, तीन घायल
रामगढ़ चौक/हलसी : विगत दो दिनों में अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी है. हलसी प्रतिनिधि के अनुसार मंगलवार की रात क्षेत्र के गोवर्द्धनबीघा गांव में बाइक से ठोकर लगने की वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. बताया जाता है कि रामगढ़ चौक प्रखंड निवासी 32 […]
वह दुर्गापूजा के मौके पर अपने ससुराल गोवर्द्धनबीघा निवासी मनोहर राम के घर पहुंचा हुआ था, जहां वह परिवार के साथ मंगलवार की रात को एक झरझरिया वाहन से परिवार के साथ दुर्गा प्रतिमा देखने के लिए निकला हुआ था.
इसी दौरान पेशाब लगने की वजह से वह वाहन से उतरकर सड़क किनारे पेशाब कर रहा था कि सिकंदरा की ओर से आती तीन युवक सवार एक तेज रफ्तार बाइक ने उसे ठोकर मार दी, जिसमें तीन बाइक सवार सहित भूषण गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद बुरी तरह से घायल भूषण को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.
वहीं तीनों युवकों को भी गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया. इस संबंध में हलसी थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिन्हा ने बताया कि पुलिस ने बाइक जब्त कर ली है. उन्होंने बताया कि बाइक सवार तीनों युवक भी गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लखीसराय भेजा गया है. उन्होंने बताया कि घायल युवकों में दो युवक रामगढ़ चौक प्रखंड के शेखपुरवा के तथा एक युवक हलसी का ही रहने वाला है.
रामगढ़ चौक प्रतिनिधि के अनुसार, रामगढ़ चौक थाना अंतर्गत बिहटा गांव के पास सोमवार की रात दूध वाहन पिकअप के द्वारा एक पेड़ से टकरा जाने से वाहन के सहचालक सह बड़हिया थाना क्षेत्र के खुटहाडीह निवासी शैलेंद्र सिंह के पुत्र संजीत कुमार(30वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि चालक वाहन से कूदकर अपनी जान बचाने में कामयाब रहा. घटना की जानकारी मिलते ही रामगढ़ चौक थानाध्यक्ष डीके पाठक घटनास्थल पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया जहां से पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया.
पुलिस ने कार व चालक को किया गिरफ्तार
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement