13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लखीसराय : भैंस के टकराने से इएमयू बेपटरी

लखीसराय : तीन दिनों से पटना व राजेंद्रनगर रेलवे स्टेशन पर पानी जमा हो जाने की वजह से पटना होकर ट्रेनों का परिचालन रद्द कर पटना से होकर आगे जाने वाली ट्रेनों को वाया गया होकर परिचालन कराया जा रहा था. सोमवार की अहले सुबह गया लाइन में कुरौता रेलवे स्टेशन के पास एक इएमयू […]

लखीसराय : तीन दिनों से पटना व राजेंद्रनगर रेलवे स्टेशन पर पानी जमा हो जाने की वजह से पटना होकर ट्रेनों का परिचालन रद्द कर पटना से होकर आगे जाने वाली ट्रेनों को वाया गया होकर परिचालन कराया जा रहा था. सोमवार की अहले सुबह गया लाइन में कुरौता रेलवे स्टेशन के पास एक इएमयू ट्रेन के बेपटरी हो जाने की वजह से इस मार्ग पर ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया था.
सोमवार की अहले सुबह 5:20 बजे किऊल-गया रेलखंड के कुरौता रेलवे स्टेशन के पास पहुंचने से पूर्व एक भैंस के ट्रेन से टकरा जाने की वजह से 63317 अप किऊल-गया ईएमयू ट्रेन बेपटरी हो गयी. घटना में भैंस के ट्रेन में फंस जाने से भैंस की मौत हो गयी तथा ट्रेन की तीन बोगी पटरी से उतर गयी. मिली जानकारी के अनुसार लखीसराय से ईएमयू ट्रेन सुबह पांच बजकर 12 मिनट पर खुली थी तथा उसे कुरौता स्टेशन पर एक नंबर प्लेटफॉर्म पर रुकना था.
इसी दौरान ट्रेन थोड़ी धीमी गति से चल रही थी कि अचानक एक भैंस ट्रेन से आकर टकरा गया, जिस वजह से ट्रेन के ड्राइवर एससी गुप्ता को इमरजेंसी ब्रेक लगाना पड़ा, जहां भैंस ट्रेन में फंस गयी और ट्रेन बेपटरी हो गयी. ट्रेन से भैंसा के टकराने की वजह से जोरदार आवाज हुई जिससे ट्रेन में सवार लोगों में अफरातफरी मच गयी.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel