13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हल्की बारिश से किसान मुस्कराए किचकिच से शहर के लोग मुरझाए

लखीसराय : बुधवार की संध्या से लगातार हो रही हल्की बारिश से धनहर क्षेत्र के किसानों में काफी खुशी देखी जा रही है. बारिश की कमी से परेशान किसान अब अपनी फसल को राहत मिलने से काफी प्रसन्नचित हैं. किसानों के धान की फसल अब संभल जाने की पूरी उम्मीद है. वहीं जिन किसानों की […]

लखीसराय : बुधवार की संध्या से लगातार हो रही हल्की बारिश से धनहर क्षेत्र के किसानों में काफी खुशी देखी जा रही है. बारिश की कमी से परेशान किसान अब अपनी फसल को राहत मिलने से काफी प्रसन्नचित हैं. किसानों के धान की फसल अब संभल जाने की पूरी उम्मीद है. वहीं जिन किसानों की फसल फुटने की स्थिति में हैं उनके चेहरे पर जरूर मायूषी देखी सकती है. कहा जाय तो यह बारिश आम किसानों के लिए खुशी का क्षण लेकर आया है.

बुधवार की संध्या के बाद से बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है. जिससे खेतों में हरियाली तो लौटी है तो वहीं शहर की सड़के कीचड़मय हो गयी है. जिससे राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. शहर के इंगलिश मुहल्ला, पचना रोड, कवैया रोड सहित कई ऐसी सड़कें हैं जहां से पैदल निकला काफी मुश्किल हो गया है.
इंगलिश मुहल्ले के उमेश श्रीवास्तव, अजीत पटेल, बबलू कुमार सहित कई लोगों ने बताया कि बरसात के दिनों में यहां के लोगों के समक्ष ऐसी समस्या हमेशा से आती रहती है. इधर कवैया रोड गैस गोदाम के समीप सड़क पर कीचड़ व जल जमाव हो जाने से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. लोगों को गंदे पानी के बीच से होकर निकलना पड़ता है.
बारिस से धान सहित अन्य फसलों के लिए अमृत समान : सूर्यगढ़ा. गुरुवार को सुबह से ही लगातार बारिस होने से बाढ़ एवं सुखाड़ की दोहरी मार झेल रहे किसानों के चेहरे खिल उठे. किसान सलाहकार अंगद कुमार ने बताया कि यह बारिस खेतों में लगी धान की फसल के लिये अमृत समान है. कृषि जानकार एवं उर्वरक विक्रेता अजय ठाकुर ने बताया कि गरमी के कारण फाल आर्मी वर्मी; अमेरिकन सुंडी लगने से मकई की फसल पहले ही बर्बाद हो चुका है.
दियारा सहित आसपास फसल बाढ़ की भेंट चढ़ चुका है. बारिस से धान की मृतप्राय फसल में नयी जान आ गया है किसानों को अपनी पूंजी लौटने की आस जगी है, बारिस के अभाव में धान की फसल पीला पड गया था तथा किसान हताश हो गये थे लेकिन इस बारिस से किसान फिर उत्साहित होकर खेत में खाद डालकर फसल को संजोने में जुट गये हैं.
सदर प्रखंड के कई गांवों में घुसा बाढ़ का पानी
लखीसराय. सदर प्रखंड के रेहुआ, साबिकपुर, दामोदरपुर, सावनडीह एवं बालगुदर सहित अन्य गांवों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर जाने के कारण लोगों के कई तरह की समस्याएं उत्पन्न हो गयी है. स्थानीय प्रशासन द्वारा बाढ़ के पानी से बचने एवं अन्य तरह सहायता मुहैया नहीं करायी जा रहै. गांव में बाढ़ का पानी प्रवेश कर जाने के कारण लोग ऊंचे जगह पर बने मकान में जैसे-तैसे रहने के लिए मजबूर हैं. लोजपा नेता चिक्कू सिंह ने स्थानीय प्रशासन से राहत की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें