लखीसराय : आरपीएफ व जीआरपी टीम के संयुक्त प्रयास से रेल पुलिस ने सोमवार की रात 13105 अप सियालदह-बलिया एक्सप्रेस ट्रेन से नशाखुरानी गिरोह के दो सदस्यों को झाझा-किऊल के बीच गिरफ्तार किया गया जिनकी निशानदेही पर रेल पुलिस ने मुंगेर व बेगूसराय में छापेमारी की. छापेमारी में मुंगेर से पुलिस ने चोरी किये गये आधा दर्जन ट्रॉली बैग बरामद किया है.
Advertisement
नशाखुरानी गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, चोरी के सामान बरामद
लखीसराय : आरपीएफ व जीआरपी टीम के संयुक्त प्रयास से रेल पुलिस ने सोमवार की रात 13105 अप सियालदह-बलिया एक्सप्रेस ट्रेन से नशाखुरानी गिरोह के दो सदस्यों को झाझा-किऊल के बीच गिरफ्तार किया गया जिनकी निशानदेही पर रेल पुलिस ने मुंगेर व बेगूसराय में छापेमारी की. छापेमारी में मुंगेर से पुलिस ने चोरी किये गये […]
मंगलवार को इस संबंध में किऊल रेलवे स्टेशन पर पत्रकारों को जानकारी देते हुए किऊल आरपीएफ निरीक्षक पंकज कुमार गुप्ता ने बताया कि मोकामा-आसनसोल मार्ग पर ट्रेनों में यात्रियों को नशाखुरानी का शिकार बनाकर सामान चोरी करने को लेकर काफी शिकायतें मिल रही थी, जिसे ध्यान में रखते हुए किऊल, झाझा व आसनसोल की रेल पुलिस द्वारा चोरों पर निगाह रखी जा रही थी.
इसी क्रम में आसनसोल रेल पुलिस के द्वारा सूचना दिये जाने पर झाझा के रेल सहायक सुरक्षा आयुक्त अमित गुंजन के निर्देश पर 13105 अप सियालदह-बलिया एक्सप्रेस के वातानुकूलित बोगी में सादे लिबास में मौजूद पुलिस बल ने दो चोरों को संदिग्ध अवस्था में गिरफ्तार किया, जिसके पास से पुलिस ने यात्रियों से चोरी किये गये दो ट्रॉली बैग बरामद किया.
गिरफ्तार चोरों में एक मुंगेर डाकघर के समीप के निवासी कन्हैया पासवान के पुत्र रवीश पासवान एवं बेगूसराय जिला के फतेहपुर निवासी शंकर राय का पुत्र ब्रह्मदेव राय शामिल है. श्री गुप्ता ने बताया कि दोनों गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ की जा रही है.
उन्होंने बताया कि इस गिरोह के अन्य सदस्यों को भी पुलिस जल्द गिरफ्तार कर लेगी. इससे पूर्व भी आरपीएफ निरीक्षक श्री गुप्ता एवं जीआरपी थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह के द्वारा किऊल-हथिदह मार्ग पर से नशाखुरानी गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement