लखीसराय : शहर के कवैया थाना क्षेत्र में बाजार समिति के पास एक वेल्डिंग दुकान में करंट लगने से जहां दुकानदार की मौत हो गयी वहीं दुकान में पैसा लेने पहुंची दुकानदार की पुत्री भी करंट का झटका लगने से घायल हो गयी.
Advertisement
करेंट से वेल्डिंग दुकानदार की मौत, पुत्री हुई घायल
लखीसराय : शहर के कवैया थाना क्षेत्र में बाजार समिति के पास एक वेल्डिंग दुकान में करंट लगने से जहां दुकानदार की मौत हो गयी वहीं दुकान में पैसा लेने पहुंची दुकानदार की पुत्री भी करंट का झटका लगने से घायल हो गयी. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह वेल्डिंग […]
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह वेल्डिंग दुकानदार लल्लू विश्वकर्मा का 32 वर्षीय पुत्र गौतम विश्वकर्मा अपनी दुकान को खोल रहा था. उसी दौरान दुकान के बाहर लटके बिजली प्रवाहित खुले तार के दुकान के लोहे के चदरे में सट जाने से करंट पूरी दुकान में प्रवाहित हो गया, जिसकी चपेट में आने से गौतम की मौके पर ही मौत हो गयी.
उसी दौरान गौतम की बेटी अपने पिता से पैसे लेने के लिए पहुंची थी जिसे भी करंट का झटका लगा और वह बुरी तरह घायल हो गयी. स्थानीय लोगों व परिजनों के सहयोग दोनों को सदर अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने गौतम को मृत घोषित कर दिया, जबकि उसकी पुत्री 12 वर्षीय मुस्कान कुमारी का इलाज किया जा रहा है तथा उसे खतरे से बाहर बताया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement