21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराध नियंत्रण को लेकर एसपी के निगरानी में विशेष टीम गठित

लखीसराय : मुंगेर प्रक्षेत्र के डीआइजी मनु महाराज मंगलवार की देर शाम समाहरणालय स्थित एसपी कार्यालय कक्ष में पुलिस पदाधिकारियों के साथ अपराध पर विशेष रूप से समीक्षा की गयी. इसके साथ ही क्षेत्र में घटित हो रही अपराध की घटना पर नकेल कसने को लेकर एसपी सुशील कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम का […]

लखीसराय : मुंगेर प्रक्षेत्र के डीआइजी मनु महाराज मंगलवार की देर शाम समाहरणालय स्थित एसपी कार्यालय कक्ष में पुलिस पदाधिकारियों के साथ अपराध पर विशेष रूप से समीक्षा की गयी. इसके साथ ही क्षेत्र में घटित हो रही अपराध की घटना पर नकेल कसने को लेकर एसपी सुशील कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम का का गठन किया गया है.

डीआइजी ने कहा कि हाल के दिनों में सूर्यगढ़ा के स्वर्ण व्यवसायी के यहां लूट में असफल रहने पर अपराधियों द्वारा व्यवसायी को गोलीबारी करने के मामले में एसपी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा मामले को लेकर अनुसंधान किया जायेगा एवं अपराधियों को धर-पकड़ के लिए के लिए जगह-जगह छापेमारी करने की बात कही.
इसके साथ ही डीआइजी ने जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अभियान एएसपी पवन कुमार उपाध्याय के नेतृत्व में सघन छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि लगातार हो रही सघन छापेमारी अभियान के दौरान कुछ नक्सली हाल के दिनों में पकड़े गये हैं. पकड़े गये नक्सलियों से पूछताछ के दौरान पुलिस के हाथों कई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई है. उन्होंने श्रावणी मेला को लेकर पुलिस को सचेत रहने का आगाह किया है ताकि कोई अप्रिय घटना न घटे.
डीआइजी ने नक्सलियों द्वारा शहादत दिवस मनाने की सूचना मिलने की बात कहते हुए इसके लिए मुंगेर, जमुई व लखीसराय जिले के पुलिस विशेष रूप से चौकस है. एसटीएफ, सीआरपीएफ व कोबरा बटालियन के अलावा जिला पुलिस बल द्वारा नक्सलियों के क्षेत्र में लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. मौके पर एसपी, एएसपी अभियान के अलावा एसडीपीओ रंजन कुमार व अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें