लखीसराय : नगर परिषद सभागार में बुधवार को नप सभापति अरविंद पासवान की अध्यक्षता में लखीसराय नगर परिषद बोर्ड की साधारण बैठक आयोजित की गयी. बैठक में सर्वसम्मति से बोर्ड की गत बैठक व उसकी अनुपालन प्रतिवेदन एवं सशक्त स्थायी समिति के लिये गये सभी निर्णयों की संपुष्टि की गयी.
Advertisement
शहर में चार स्थानों पर होगा कचरे का भंडारण
लखीसराय : नगर परिषद सभागार में बुधवार को नप सभापति अरविंद पासवान की अध्यक्षता में लखीसराय नगर परिषद बोर्ड की साधारण बैठक आयोजित की गयी. बैठक में सर्वसम्मति से बोर्ड की गत बैठक व उसकी अनुपालन प्रतिवेदन एवं सशक्त स्थायी समिति के लिये गये सभी निर्णयों की संपुष्टि की गयी. इसके अलावा नगर एवं आवास […]
इसके अलावा नगर एवं आवास विभाग के निर्देशानुसार नगरीय इलाकों में जैव चिकित्सकीय अपशिष्ट प्रबंधन एवं नगर में नये होल्डर्स संख्या की बढ़ोतरी के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया.
कार्यपालक पदाधिकारी डॉ विपिन कुमार के अनुसार लखीसराय नगर परिषद में नये होल्डर्स का नाम जोड़ने एवं होल्डिंग टैक्स राजस्व वसूली के लिए नगरीय इलाकों के सभी 33 वाडों में नप कर्मियों की ओर से इसका सर्वेक्षण किया जायेगा.
उन्होंने बताया कि नगर के चार स्थानों पर जैव चिकित्सकीय अपशिष्ट प्रबंधन के तहत ठोस एवं गीले कचरा का भंडारण करवाया जायेगा. इन कार्यों की सफल संचालन के लिए नगर परिषद में ठोस एवं गीला कचरा उठाव के लिए स्वयं सहायता समूह की कुल 24 महिला कर्मियों का इसके लिए अनुबंध कर लिया गया है.
इसके अलावा एनजीओ के अधीन साफ-सफाई करने वाले कर्मियों के भी मानदेय को बढ़ाकर 340 रुपये कर दिया गया है. उन्होंने सभी सफाई कर्मियों से बिना सूचना दिये अचानक हड़ताल पर जाने की घटनाओं पर उनके विरुद्ध कार्रवाई करने की भी बातें कहीं. उन्होंने कहा कि समुचित मानदेय का भुगतान के बाद भी हड़ताल पर जाने अथवा सफाई के काम बाधित किये जाने को लेकर सभी सफाई कर्मियों से बंधपत्र भी भराये जायेंगे.
इसके अलावा नगर परिषद इलाकों से अतिक्रमण हटाने के स्थायी अभियान चलाने के लिये जिला प्रशासन की ओर से नगर परिषद में स्थायी रूप से पुलिस पदाधिकारी एवं सुरक्षा बलों की तैनाती किये जाने के प्रस्तावों को पारित किया गया. इ
स बीच सशक्त स्थायी समिति की ओर से हर घर नल जल आपूर्ति किये जाने, नगर परिषद ड्राइवर को प्रतिदिन 360 रुपये की दैनिक मानदेय देने, लिपिकीय संवर्ग के कर्मियों के मानदेय बढ़ाने, नगरीय इलाकों में सामुदायिक शौचालयों के निर्माण करवाने, नगर में नक्शा बनाने के लिए आर्किटेक्ट के चयन एवं नगरीय साफ-सफाई पर भी विचार-विमर्श किया गया .
बैठक में उपसभापति सुनील कुमार, नीलू कुमारी, सुरेंद्र मंडल, गौतम कुमार ,शिवशंकर राम, प्रकाश महतो, श्रवण प्रसाद वर्मा सरीखे अक्सर वार्ड पार्षद एवं संबंधित पदाधिकारी सहित प्रधान सहायक अवध कुमार, सफाई इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार भी मौजूद थे.
खरीद होने वाली सामग्री
वार्ड पार्षदों की देखरेख में वार्डवार समरसेबुल एवं चापाकल मरम्मति करवाने,जीईएम पोर्टल के द्वारा 330 लीटर का 500 पीस डस्टबीन 35 ई-रिक्शा , 70 पीस हैंड कोर्ट, 7 सेंडर मशीन, 5 रिसिभिंग मशीन, आवश्यातानुसार सेविंग मशीन, 33 रिभोलभिंग चेयर, 165 चेयर, 33 पीस आलमीरा, 3 कंप्यूटर एवं एक पीस वाटर कूलर मशीन व समान खरीद करने आदि के भी सर्वसम्मति से निर्णय लिये गये .
अपशिष्ट प्रबंधन एवं होल्डर्स बढ़ाने पर हुआ विमर्श
गत बैठक व सशक्त स्थायी समिति के निर्णयों की की गयी संपुष्टि
अतिक्रमण हटाने के लिए सुरक्षा बल प्रतिनियुक्ति करने का आग्रह
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement