लखीसराय : नगर परिषद कार्यालय के सभाकक्ष में बुधवार को सभापति अरविंद पासवान की अध्यक्षता में नगर परिषद बोर्ड की एक बैठक आयोजित की गयी. उपसभापति सुनील कुमार एवं नप कार्यपालक पदाधिकारी डॉ विपिन कुमार की उपस्थिति में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि नप के सभी वार्ड के बड़े-बड़े नाले की उड़ाही अतिरिक्त मजदूर रखकर किया जाय. वहीं पीएचइडी विभाग को एक सप्ताह के अंदर पाइप लाइन विस्तार करने का दिशा निर्देश दिया.
Advertisement
विद्यापीठ चौक पर खुलेगा सरकारी अस्पताल
लखीसराय : नगर परिषद कार्यालय के सभाकक्ष में बुधवार को सभापति अरविंद पासवान की अध्यक्षता में नगर परिषद बोर्ड की एक बैठक आयोजित की गयी. उपसभापति सुनील कुमार एवं नप कार्यपालक पदाधिकारी डॉ विपिन कुमार की उपस्थिति में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि नप के सभी वार्ड के बड़े-बड़े नाले की उड़ाही अतिरिक्त मजदूर […]
बैठक में शिक्षा विभाग को यह निर्देश दिया गया कि वैसे प्राइवेट स्कूल की सूची बनाकर कार्रवाई की जाय जो गर्मी छुट्टी में भी खुले रहते हैं. वहीं स्वास्थ्य विभाग को यह निर्देश दिया गया कि विद्यापीठ चौक के समीप एक सरकारी अस्पताल खोला जाय. जिससे उत्तर पूर्वी व पश्चिम क्षेत्र के लोगों किसी भी घटना होने पर सदर अस्पताल जाने में जाम कर सामना नहीं करना पड़े तथा उनका इलाज सरकारी अस्पताल में भी हो सके.
बैठक में कहा गया कि जल स्रोत बचाये रखने के लिए किऊल नदी में एक छिलका का निर्माण कराया जाय. बैठक में कहा गया कि शहरी क्षेत्र में समरसेबल मोटर लगाने के लिए नगर परिषद से अनुमति प्राप्त करना आवश्यक है. बिना अनुमति के मोटर लगाने पर कार्रवाई की जायेगी. बैठक में सभी वार्ड पार्षद द्वारा विभिन्न प्रकार की योजना की गयी. बैठक में वार्ड सदस्य गौतम कुमार, अमरजीत प्रजापति, शिवशंकर राम, सुधा देवी सहित अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement