17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एएनएम ने साप्ताहिक रिपोर्ट किया जमा

सूर्यगढ़ा : प्रखंड के माणिकपुर ओपी अंतर्गत कवादपुर पंचायत के माणिकपुर आजाद चौक निवासी प्रसादी महतो का 18 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार लगातार चार दिनों तक मौत से संघर्ष के बाद मंगलवार की सुबह आखिरकार जिंदगी की जंग हार गया और घर पर ही उसकी मौत हो गयी. नीतीश बीते 07 जून शुक्रवार को मुंगेर […]

सूर्यगढ़ा : प्रखंड के माणिकपुर ओपी अंतर्गत कवादपुर पंचायत के माणिकपुर आजाद चौक निवासी प्रसादी महतो का 18 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार लगातार चार दिनों तक मौत से संघर्ष के बाद मंगलवार की सुबह आखिरकार जिंदगी की जंग हार गया और घर पर ही उसकी मौत हो गयी. नीतीश बीते 07 जून शुक्रवार को मुंगेर के खड़गपुर अंतगैत करहरिया गांव के समीप बाइक की ऑटो से भिड़ंत में बाइक सवार अमित गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. जबकि बाइक चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी थी. वह अपने मौसी की बेटी की शादी में गया हुआ था.

गंभीर रूप से जख्मी नीतीश का इलाज पटना के एक निजी क्लीनिक में चल रहा था, लेकिन बाद में चिकित्सक भी जवाब दे गये. जिससे निराश होकर परिजन उक्त युवक को घर ले आए . घर आते ही मंगलवार सुबह उसकी मौत हो गयी. इधर, युवक के मौत की खबर फैलते ही उसके घर पर लोगों का जमावड़ा लगा रहा. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. मृतक दो भाई में सबसे बड़ा एवं इंटर पास था. गरीब परिवार का कमाऊ होने के कारण भुवनेश्वर में मजदूरी करने चला जाता था और पढ़ाई भी कर रहा था.
महिला समेत चार धराया
लखीसराय . उत्पाद पुलिस ने मंगलवार बड़हिया प्रखंड के कैआ कोल में 20 लीटर महुआ शराब के साथ दो महिला को पकड़ा है. कौआकोल निवासी गेनोरी मांझी की पत्नी नीरा देवी एवं इस गांव के बसलु मांझी की पत्नी भाषो देवी केा 10-10 लीटर महुआ शराब के साथ पकड़ लिया.
उक्त दोनों महिला प्लास्टिक के थैला में नीचे शराब की पोटली एवं ऊपर में सब्जी रखकर शराब ले जा रही थी. रामपुर महादलित टोला से सोमवार की रात को रीढ़ो मांझी के पुत्र संजय मांझी को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया है. बड़हिया रोड से बालगूदर निवासी प्रेमानंद चौधरी के पुत्र संतोष कुमार चैधरी को 15 लीटर ताड़ी के साथ पकड़ा है.
तीन ट्रैक्टर जब्त
लखीसराय . तेतरहाट थाना की पुलिस ने मंगलवार की अहले सुबह में पुलिस ने अवैध लदा तीन बालू ट्रैक्टर को पकड़ा है. तेतरहाट थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि महिसोना गांव से दो अवैध लदा बालू एवं एक ट्रैक्टर किऊल नदी से जब्त किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें