लखीसराय : समाहरणलय स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में गुरुवार को मुंगेर के प्रभारी डीआईजी विकास वैभव की अध्यक्षता में जिला स्तरीय अपराध समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान बैठक में उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों से प्रभारी डीआईजी ने सख्त लहजे में अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस बरतने के सख्त निर्देश दिया.
Advertisement
अपराध पर अंकुश लगाना पुलिस की प्राथमिकता : डीआइजी
लखीसराय : समाहरणलय स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में गुरुवार को मुंगेर के प्रभारी डीआईजी विकास वैभव की अध्यक्षता में जिला स्तरीय अपराध समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान बैठक में उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों से प्रभारी डीआईजी ने सख्त लहजे में अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस बरतने के सख्त निर्देश दिया. उन्होंने जोर देकर […]
उन्होंने जोर देकर कहा कि अपराध की घटनाओं पर हर हाल में अंकुश लगाना पुलिस की पहली प्राथमिकता होगी. कानून उल्लंधन करने वालों को माननीय न्यायालय से त्वरित सजा दिलवाना भी पुलिस की प्रमुख डयूटी है. आगे उन्होंने जिले में थानावार आपराधिक घटनाओं की समीक्षा करते हुए सभी पुलिस पदाधिकारियों एवं थानाध्यक्षों से लंबित आपराधिक मामलों का तेजी से निपटारा किए जाने की हिदायतें दीं.
उन्होंने कहा जिले में कानून का राज बनाये रखने के लिए थानावार बेहतर पुलिसिंग अनिवार्य है. इसके तहत सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने इलाकों में अपराध कंट्रोल करने की दिशा में रात्रि गश्ती चलाने, अपराधियों की तेजी से धर-पकड़ करने, न्यायालय के लंबित मामलों का अविलंब निपटारा किए जाने, आर्थिक एवं साईबर क्राइम के मामलों पर रोकथाम लगाने, बेहतर यातायात सुचारु रखने, वाहन चेकिंग करने, शराब एवं बालू माफियाओं के साथ नक्सलियों एवं आपराधिक सरगनाओं के खिलाफ अनवरत् अभियान चलाने एवं पुलिस-पब्लिक संवाद कार्यक्रम कायम रखने आदि पर बल दिया.
बाद में डीआईजी स्वयं ही पिपरिया थाना के एक मामले की जांच के सिलसिले में दियारा के लिए रवाना हो गए. इस दौरान सुरक्षा के भी पुख्ता बंदोबस्त देखे गए. इसके पूर्व उनके सम्मान में एसपी कार्यालय परिसर में ही डीआइजी गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. बैठक में पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के शर्मा सहित संबंधित तमाम पुलिस पदाधिकारी गण भी मौजूद थे .
डीआइजी ने वलीपुर पहुंचकर की लोगों से पूछताछ
विगत 29 अप्रैल को चुनाव के दिन वलीपुर में हुआ था लाठी चार्ज
पीड़ितों के आवेदन पर चुनावी मामले को लेकर किया जांच
पिपरिया : भागलपुर सह मुंगेर के प्रभारी आरक्षी उप महानिरीक्षक विकास वैभव गुरुवार को पिपरिया थाना क्षेत्र के वलीपुर पहुंचकर संपन्न लोकसभा चुनाव 2019 में मतदान को ले दर्ज प्राथमिकी को ले प्रत्यक्षदर्शियों व नामजद लोगों से पूछताछ किया. जिसमें मुख्य रूप से पुलिस पिटाई के शिकार मतदान अभिकर्ता व मतदाता शामिल थे. डीआईजी द्वारा पूछताछ के दौरान मुख्य रूप से दो बिंदुओं पर अटक गया. पहला यह कि दो अलग-अलग मतदान केंद्रों से जुड़े अलग-अलग मामलों में कुछ नाम कॉमन रूप से कैसे आया. साथ ही सभी लोगों का नाम सूचक मतदान कर्मी को किस्से जानकारी मिली.
विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वलीपुर पहुंचने से पूर्व जिला मुख्यालय में सूचक मतदान कर्मी व घटना के समय प्रतिनियुक्त मतदान कर्मी, दंडाधिकारी, पुलिस कर्मियों से भी डीआईजी श्रीवैभव द्वारा पूछताछ किया. जिसमें वलीपुर, रामचंद्रपुर, मोहनपुर के विभिन्न मतदान केंद्रों के मतदान प्रतिनिधि, मतदाता, प्रत्यक्षदर्शी शामिल हैं. साथ ही मतदान के दिन पुलिसिया डंडे के शिकार बने पोलिंग एजेंट व वोटर से भी बारी-बारी से वलीपुर स्थित पुस्तकालय में पूछताछ किया. निर्धारित समय से दो घंटा विलंब से दिन के करीब दो बजे अपने काफिला के साथ डीआईजी वलीपुर पहुंचकर बारी-बारी से लोगों से एक घंटा तक बिभिन्न बिंदुओं पर पूछताछ किया गया. जिसमें सभी लोगों ने घटना से संबंधित आपबीती डीआईजी के समक्ष रखा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement