सूर्यगढ़ा : स्थानीय भाकपा कार्यालय में बुधवार को मजदूर दिवस के मौके पर जिला निर्माण कामगार फेडरेशन एटक के तत्वावधान में मजदूर दिवस के उद्देश्यों एवं मजदूरों की समस्याओं पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता निर्माण कामगार फेडरेशन जिला इकाई के अध्यक्ष कृष्णदेव यादव ने किया.
Advertisement
श्रमिकों का कॉरपोरेट भयानक तरीके से करते हैं शोषण, बिना पैसे श्रम िवभाग में नहीं होता काम
सूर्यगढ़ा : स्थानीय भाकपा कार्यालय में बुधवार को मजदूर दिवस के मौके पर जिला निर्माण कामगार फेडरेशन एटक के तत्वावधान में मजदूर दिवस के उद्देश्यों एवं मजदूरों की समस्याओं पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता निर्माण कामगार फेडरेशन जिला इकाई के अध्यक्ष कृष्णदेव यादव ने किया. कार्यक्रम का उद्घाटन करते […]
कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए भाकपा कि जिला मंत्री कॉ जितेंद्र कुमार ने कहा कि काम का घंटा कम करने तथा जीवन निर्वहन के लिये उचित मजदूरी देने के सवाल पर अमेरिका के शिकागो शहर में 1886 को मजदूरों का बलिदान आज भी संघर्ष को प्रेरित कर रहा है. उन्होंने कहा कि भारत सहित दुनिया के कॉरपोरेट श्रमिकों का भयानक शोषण कर रहे हैं. भाकपा जिला मंत्री ने इसके लिये संघर्ष तेज करने की जरूरत पर बल दिया.
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता एटक के जिला महासचिव जनार्दन सिंह ने कहा कि श्रमिकों के अधिकार पर मोदी सरकार लगातार हमला कर रही है. जिला में असंगठित मजदूरों का निबंधन और नवीकरण के चारः-पांच साल गुजर जाने के बाद भी कई मजदूर योजना के लाभ से वंचित है. उन्होंने आरोप लगाया कि श्रम बिभाग दलालों से पटा है और अधिकारी हर नाजायज कार्य पैसा लेकर कर रहे हैं.
एटक नेता ने जुलाई में इनके खिलाफ संघर्ष तेज करने का आह्वान किया. भाकपा के सहायक अंचल मंत्री सह खेमयू के अंचल सचिव कैलाश प्रसाद सिंह उर्फ इंजीनियर ने कहा कि वर्तमान केंद्र और राज्य सरकार किसान-मजदूर बिरोधी है. गरीब मजदूरों की लगातार हकमारी हो रही है.
सरकार केवल चंद कॉरपोरेट घराना को लाभ पहुंचाने का काम कर रही है. कार्यक्रम में भाकपा के अंचल मंत्री उमेश दास, महिला नेत्री तानो देवी, अनिल राम, राजगीर भगत, रेखा देवी, गौरी देवी, रामाशीष सिंह, राजेंद्र सिंह, परशुराम राम, राजाराम महतों, शंकर रतक आदि वक्ताओं ने अपनी बात रखी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement