लखीसराय : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी शोभेंद्र कुमार चौधरी सामान्य प्रेक्षक डॉ धनंजय हेंब्रम एवं अंकुर दुलार की संयुक्त देखरेख में तिसरे दिन मंगलवार को नगर स्थित कृषि बाजार प्रांगण ईवीएम भंडारण वज्रगृह में 167-सूर्यगढा एवं 168- लखीसराय विधान सभा क्षेत्र के सभी 669 मतदान केंद्रों पर प्रयोग किए जाने वाले ईवीएम, वीवीपैट, बैलेट यूनिट,कंट्रोल यूनिट सहित वीएसडीयू मशीन का विधिवत् सील किया गया. इस दौरान दानों विधान सभा क्षेत्र के कुल 150-150 ईवीएम सिलिंग करने के कार्य विधिसम्मत तरीके से सम्पन्न किया गया.
Advertisement
300 इवीएम किये गये सील
लखीसराय : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी शोभेंद्र कुमार चौधरी सामान्य प्रेक्षक डॉ धनंजय हेंब्रम एवं अंकुर दुलार की संयुक्त देखरेख में तिसरे दिन मंगलवार को नगर स्थित कृषि बाजार प्रांगण ईवीएम भंडारण वज्रगृह में 167-सूर्यगढा एवं 168- लखीसराय विधान सभा क्षेत्र के सभी 669 मतदान केंद्रों पर प्रयोग किए जाने वाले ईवीएम, वीवीपैट, बैलेट […]
गौरतलब हो कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभावार पांच-पांच टेबुल पर एक-एक कनीय अभियंता एवं दो-दो कृषि समन्वयक सहित संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अन्य ईवीएम कोषांग के कर्मियों द्वारा इन कार्यों को अंतिम रुप दिया जा रहा है. इसके पूर्व ईवीएम सिलिंग कार्यक्रम में विभागीय तकनीति विशेषज्ञों की ओर से बारीकी के साथ पैकेजिंग करने के कार्य किए जा रहें हैं.
इस बीच 28-मुंगेर लोक सभा आम चुनाव की निष्पक्ष तरीके से कार्मिकों के कर्तव्यों का सामान्य प्रेक्षक, जिलाधिकारी सहित कई अन्य अधिकारियों ने भी स्थलीय मुआयना किया. ईवीएम सिलिंग के दौरान एडीएम डॉ इबरार आलम, डीडीसी विनय कुमार मंडल, एसडीएम मुरली प्रसाद सिंह, डीसीएलआर नीरज कुमार, डीपीआरओ राजीव, कार्यपालक पदाधिकारी डॉ विपिन कुमार समेत इस कोषांग से जुड़े सभी कर्मी व पदाधिकारी गण् भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement