चानन : तकनीकी खराबी के कारण पटना-जसीडीह इएमयू पैसेंजर ट्रेन को भलूई हॉल्ट पर रोककर सभी यात्रियों को ट्रेन से उतरवा कर गाड़ी को एमटी कोच बना कर झाझा के लिए रवाना किया गया. पटना से आ रही 63208 डाउन के चालक को मनकट्ठा स्टेशन पर गड़बड़ी का एहसास हुआ, लेकिन अपनी सोच समझ से किसी तरह भलूई हॉल्ट तक ट्रेन को लाया गया और सभी यात्रियों को ट्रेन से उतार दिया गया. वहां से एमटी कोच बना कर झाझा के लिए रवाना किया गया.
BREAKING NEWS
Advertisement
ईएमयू ट्रेन में आयी खराबी, ट्रेन रोककर उतारे गये यात्री
चानन : तकनीकी खराबी के कारण पटना-जसीडीह इएमयू पैसेंजर ट्रेन को भलूई हॉल्ट पर रोककर सभी यात्रियों को ट्रेन से उतरवा कर गाड़ी को एमटी कोच बना कर झाझा के लिए रवाना किया गया. पटना से आ रही 63208 डाउन के चालक को मनकट्ठा स्टेशन पर गड़बड़ी का एहसास हुआ, लेकिन अपनी सोच समझ से […]
मननपुर स्टेशन प्रबंधक रजनीश कुमार ने बताया कि चालक के द्वारा मननपुर में भी ट्रेन को रोक कर ठीक किया गया, लेकिन ठीक नही हुआ. मननपुर में 4 बजे ट्रेन पहुंची थी और 4 बजकर 22 मिनट पर खुलवा दिया गया. जबकि भलूई हॉल्ट से 4 बजकर 43 मिनट पर खुलवा दिया. सिर्फ किऊल-झाझा इएमयू पैसेंजर ट्रेन लगभग 20 मिनट तक भलूई में रुकी बाकी कोई भी ट्रेन अवरुद्ध नहीं हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement