लखीसराय : गुप्त सूचना के आधार पर बड़हिया पुलिस ने बुधवार को कोठारी चौक पर पांच ठग को धर दवोचा. जिसमें पांचों ठग अपना जिला का नहीं रहकर दूसरे जिले के निवासी है, जिसका मुखिया समस्तीपुर के मो हामिद है. जबकि बड़हिया जीआरपी के सिपाही हरिशंकर सिंह व डुमरा के आरके पांडेय सहयोग देते थे.
Advertisement
रुपये तीन गुणा करने वाले पांच ठग गिरफ्तार
लखीसराय : गुप्त सूचना के आधार पर बड़हिया पुलिस ने बुधवार को कोठारी चौक पर पांच ठग को धर दवोचा. जिसमें पांचों ठग अपना जिला का नहीं रहकर दूसरे जिले के निवासी है, जिसका मुखिया समस्तीपुर के मो हामिद है. जबकि बड़हिया जीआरपी के सिपाही हरिशंकर सिंह व डुमरा के आरके पांडेय सहयोग देते थे. […]
जिन लोगों को पुलिस ने दबोचा. उनमें विकास कुमार पिता ब्रह्मदेव राम थाना वाधोपुर जिला समस्तीपुर, दीपक कुमार पिता वीरेंद्र सिंह जिला गया, अभय कुमार पिता हृदई शंकर, गौतम कुमार पिता इंद्रमणि राय समसस्तीपुर व नवीन कुमार आदि शामिल हैं.
इनके बुलेट बाइक भी जब्त कर लिया गया, जिसपर रखा एक अटैची मिला. जिसमें राशि और गंगा गोल्ड ब्रांड की सादी कॉपियां मिली. पूछताछ में बताया कि तीन गुणा का झांसा देता था. जिसका मूखिया समस्तीपुर के मो हामिद है और यहां जीआरपी के दो सिपाही सहयोग करते थे.
39 सौ रुपये वसूला गया जुर्माना
सूर्यगढ़ा. पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के शर्मा के निर्देश पर एसआई वृजलाला प्रसाद के नेतृत्व में सूर्यगढ़ा पुलिस द्वारा चलाये गये वाहन चेकिंग अभियान शाम्हो पथ पटेलपुर पक्का पुल एवं सूर्यगढ़ा थाना के समीप एनएच 80 पर वाहन चंकिंग अभियान के क्रम में पुलिस द्वारा कुल 3900 रुपये की वसूली की गयी. नंदपुर के समीप एनएच पर भी वाहनों की तलाशी लिया गया.
बोले थानाध्यक्ष
थानाध्यक्ष डीके पांडेय ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर झांसा देने वाले ठग को गिरफ्तार किया गया. इसमें दो सिपाही एवं एक सरंक्षण देने वाले पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है.
तीन चिमनी भट्ठा मालिक के खिलाफ प्राथमिकी
सूर्यगढ़ा. स्थानीय तीन चिमनी भट्ठा मालिक के खिलाफ बकाया टैक्स भुगतान नहीं किये जाने को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. इस बाबत औरंगाबाद के खनिज विकास पदाधिकारी मो रेयाजउद्दीन के द्वारा सूर्यगढ़ा थाना में आवेदन दिया गया है.
जिन चिमनी भट्ठा मालिक के खिलाफ आवेदन दिया गया है उसमें नबाबगंज के अंबिका यादव का पुत्र संजय यादव, इसी गांव के श्रीकांत यादव का पुत्र पंकज यादव व गढी-रामपुर स्थित जेजेबी चिमनी भट्ठा मालिक बड़हिया निवासी वाल्मीकि सिंह का पुत्र सुजीत कुमार शामिल हैं. उक्त लोगों पर विभाग का कुल 74 हजार 500 रुपये टैक्स बकाया है.
लाइसेंस के नवीनीकरण को लेकर नीरा उतारने वालों ने उत्पाद अधीक्षक के समक्ष किया प्रदर्शन
नीरा उतारने के लाइसेंस के नवीनीकरण की कर रहे थे मांग
उत्पाद अधीक्षक ने आचार संहिता की बात कह मुख्यालय से अनुमति मांगने के लिए पत्र प्रेषित करने का दिया आश्वासन
लखीसराय : जिले के विभिन्न हिस्सों में नीरा उतारने के कार्य में लगे लोगों ने अपने लाइसेंस के नवीनीकरण जल्द करने की मांग को लेकर उत्पाद अधीक्षक कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया तथा उत्पाद अधीक्षक से मुलाकात कर अपनी मांगों को रखा.
प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि एक तरफ सरकार उनलोगों को लाइसेंस देती है तो वहीं उत्पाद विभाग के द्वारा उनलोगों को पकड़ा भी जाता है. ऐसे में वे लोग अपने परिवार का भरण पोषण कैसे करेंगे.
उनलोगों ने कहा कि उनलोगों का लाइसेंस का नवीनीकरण भी नहीं किया जा रहा है. इस संबंध में उत्पाद अधीक्षक शैलेंद्र कुमार ने बताया कि सरकार ने नीरा उतारने को लेकर कई लोगों को लाइसेंस दिया था. जो 31 मार्च को समाप्त हो गया है. समय सीमा तक इसके नवीनीकरण के लिए किसी ने उनसे संपर्क नहीं किया.
उन्होंने बताया कि समय सीमा समाप्त होने के बाद विभागीय निर्देश के तहत कार्रवाई शुरू होने पर ये लोग जागे हैं. ऐसे में अभी चुनाव अचार संहिता की वजह से वे मुख्यालय से इस संबंध में दिशा निर्देश की मांग की है. दिशा निर्देश आने के बाद ही लाइसेंस का नवीनीकरण किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement