17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होली में उपयोग के लिए निर्मित हो रही हजारों लीटर देसी शराब जब्त, भट्ठी नष्ट

लखीसराय : ज्यों-ज्यों लोकसभा चुनाव नजदीक होते जा रहा वैसे-वैसे पुलिस अधीक्षक कड़ा रूख अपना रहे हैं. चुनाव में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए वाहन चेकिंग अभियान चलवा रहें है. होली में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए शराब माफियाओं पर छापेमारी करवा रहे हैं. पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा के निर्देश पर रविवार को […]

लखीसराय : ज्यों-ज्यों लोकसभा चुनाव नजदीक होते जा रहा वैसे-वैसे पुलिस अधीक्षक कड़ा रूख अपना रहे हैं. चुनाव में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए वाहन चेकिंग अभियान चलवा रहें है. होली में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए शराब माफियाओं पर छापेमारी करवा रहे हैं.
पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा के निर्देश पर रविवार को थानाध्यक्ष डीके पांडेय ने पारा मिलिट्री फोर्स के साथ टाल के रामबाग में गुप्त सूचना के आधार पर छापे मारी कर भारी मात्रा में देशी शराब बरामद किया साथ ही दो निर्मित शराब भट्ठी को नष्ट किया और 10 सिलेंडर बारह तसला दर्जनों टीन बरामद किया, लेकिन निर्माण करने वाले पुलिस को देखते ही फरार हो गया.
इस संबंध में थानाध्यक्ष डीके पांडेय ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गुप्त सूचना के आधार रामवाग में देशी शराब भट्ठी पर छापेमारी किया. जहां होली में उपयोग के लिए हजारों लीटर शराब का निर्माण हो रहा था. जिसको नष्ट किया और देशी शराब सामग्रियों को बरामद किया.
शराब तस्कर को लेकर चल रहा अभियान. चानन. बिहार सरकार के द्वारा शराब पर पूर्ण रुपेन पाबंदी लगा रखी है. इतना ही नही सरकार के द्वारा यह भी कहा गया था कि जिस थाना क्षेत्र के अंर्तगत शराब बनायी या बेची जायेगी. उसका जिम्मेदार वहां के थानाध्यक्ष होंगे. इतनी सख्त आदेश के बावजूद भी पहाड़ी क्षेत्रों में खुलेआम शराब बनायी जा रही है.
हालांकि पुलिस के द्वारा सूचना मिलने के बाद छापेमारी की जाती है. पर कई बार छापेमारी करने के बाद भी अवैध महुआ शराब धड़ल्ले से बनायी जा रही है. क्षेत्र के कछुआ कोड़ासी, बासकुंडी कोड़ासी, चेहरौन कोड़ासी, गोबरधोबा कोड़ासी, गोबरदाहा कोड़ासी, गजियागढ़ी, जगुआजोर कोड़ासी सहित गोपालपुर के पास भी नदी किनारे में महुआ शराब धड़ल्ले से बनायी जा रही है. शराब बनाने के बाद उसे मोटर साइकिल से चानन के दर्जनों गांव के अलावा जमुई जिला के कुछ गांव तथा लखीसराय के कुछ स्थानों पर पहुंचायी जाती है.
अगर आप घर से शराब खरीदी का काम करते है तो 150 रुपये बोतल के हिसाब से मिल जायेगा नहीं तो होम डिलेवरी करने पर इसकी कीमत 150 रुपये से लेकर 200 रुपये चुकाना पड़ेगा. वहीं मननपुर बाजार में इंगलिश शराब की होम डिलेवरी का धंधा काफी फुल रहा है. चानन थानाध्यक्ष ने बताया कि होली और चुनाव को लेकर प्रत्येक दिन संघन वाहन चेकिंग अभियान चलायी जा रही है.
बोले पुलिस अधीक्षक
पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि होली में उपयोग के लिए निर्माण हो रहा दो देशी शराब भट्ठी को थानाध्यक्ष एवं पारा मिलिट्री जवानों द्वारा छापेमारी किया गया और उसको नष्ट किया. साथ ही निर्मित सामग्री दस सिलेंडर 12 तसला दर्जनों टीन एवं हजारों लीटर देशी शराब बरामद किया गया.
उन्होंने बताया कि होली में शांति व्यवस्था के लिए सभी थाना के प्रभारी देशी शराब भट्ठी एवं विदेशी शराब लाने पर छापेमारी चलाते रहेंगे. जिससे होली उत्सव पर्व जिलेवासियों खुशी से मना सकें.
शराब के साथ दो गिरफ्तार
सूर्यगढ़ा. स्थानीय पुलिस नें एनएच 80 पर से दो बोतल शराब के साथ दो व्यक्ति को हिरासत में लिया है. सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि एनएच 80 पर से दो लोगों को शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें