Advertisement
राहुल की मौत का मामला: पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार मामला आत्महत्या का
लखीसराय : जिले के बड़हिया थाना क्षेत्र के खुटहा गांव के चोहट्टा के समीप साधु सिंह के घर के कमरे से बुधवार को गांव के ही अजय सिंह के 24 वर्षीय बेटे राहुल कुमार का पंखे से लटकते शव मिलने के बाद से गांव में तनाव व्याप्त है. जहां मृतक के परिजनों के द्वारा बुधवार […]
लखीसराय : जिले के बड़हिया थाना क्षेत्र के खुटहा गांव के चोहट्टा के समीप साधु सिंह के घर के कमरे से बुधवार को गांव के ही अजय सिंह के 24 वर्षीय बेटे राहुल कुमार का पंखे से लटकते शव मिलने के बाद से गांव में तनाव व्याप्त है.
जहां मृतक के परिजनों के द्वारा बुधवार को इस संबंध बड़हिया थाना में आवेदन देकर साधु सिंह व उनकी पत्नी तथा पुत्र-पुत्री सहित चार-पांच अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया था. वहीं घटना के बाद ग्रामीणों के द्वारा साधु सिंह की पत्नी व पुत्री को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया था. जिनका पुलिस अभिरक्षा में बड़हिया रेफरल अस्पताल में इलाज चल रहा है.
वहीं मृतक राहुल के शव के पोस्टमार्टम हो जाने के बाद गुरुवार को पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के शर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम में मृतक के शरीर पर कहीं भी चोट के निशान नहीं मिलने से मामला पूरी तरह से आत्महत्या का ही प्रतीत हो रहा है. उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति की हत्या की जायेगी तो उसमें शरीर पर कहीं भी चोट के निशान होगी, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ऐसा कुछ नहीं है. जिससे युवक द्वारा आत्महत्या किये जाने की ही बात सामने आ रही है. अब उसने आत्महत्या किस परिस्थिति में की है यह जांच का विषय है. वहीं क्षेत्र में किसी दूसरे के घर में जाकर आत्महत्या किये जाने की बात किसी से पच नहीं रही है. इसके साथ ही एसपी श्री शर्मा ने घटना के बाद साधु सिंह की पत्नी व पुत्री के पुलिस अभिरक्षा में होने के सवाल पर कहा कि दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया है. दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement