23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लखीसराय : खुलेआम सड़क पर हुड़दंग करते शराबी धराया

लखीसराय : शहर के अतिव्यस्ततम शहीद द्वार के समीप सड़क पर शराब के नशे में हुड़दंगबाजी करते एक युवक को टाउन थाना गश्ती दल द्वारा गिरफ्तार किया गया है. सैकड़ों लोगों की आवाजाही के बीच दिनदहाड़े एक शराबी बिहार सरकार के मद्य निषेध संशोधित अधिनियम को चुनौती दे रहा था. प्रथम दृष्टया मुंह से निकल […]

लखीसराय : शहर के अतिव्यस्ततम शहीद द्वार के समीप सड़क पर शराब के नशे में हुड़दंगबाजी करते एक युवक को टाउन थाना गश्ती दल द्वारा गिरफ्तार किया गया है. सैकड़ों लोगों की आवाजाही के बीच दिनदहाड़े एक शराबी बिहार सरकार के मद्य निषेध संशोधित अधिनियम को चुनौती दे रहा था. प्रथम दृष्टया मुंह से निकल रहे दुर्गंध से महुआ शराब के नशे में रहने की बात कही जा रही है.
पूर्व के कवैया थाना, टाउन थाना, उत्पाद थाना द्वारा उत्पाद अधिनियम, मद्य निषेध अधिनियम 2016 के लागू होने से आजतक के दर्ज प्राथमिकी पर ही सिर्फ गौर करें, तो इतना जरूर परिलक्षित हो रहा है कि लखीसराय स्टेशन के इर्द-गिर्द ही सिर्फ एक दर्जन से अधिक लोगों द्वारा विभिन्न प्रकार के शराब की खेप थोक व खुदरा में बिभिन्न जगहों से आयात कर डोर टू डोर डिलीवरी सेवा के माध्यम से ग्राहकों को आपूर्ति की जा रही है.
जिसका पुख्ता सबूत रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र के डकरा निवासी बलबंत सिंह का नशे में धुत गिरफ्तार पुत्र बलराम सिंह है. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो शहर में शराब कारोबारियों व पियक्कड़ों पर कानूनी दबिश नाम की चीज धीरे धीरे समाप्त होता प्रतीत हो रहा है. पुष्टि करते हुए टाउन थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि बलराम सिंह को पुलिस अभिरक्षा में सदर अस्पताल में जांच में भी शराब की पुष्टि की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें