लखीसराय : जिले के बड़हिया पुलिस को रविवार को एक बड़ी कामयाबी मिली, जब बड़हिया पुलिस ने छापामारी कर सूर्यगढ़ा, लखीसराय के लूट एवं डकैती कांड के वांछित कुख्यात अपराध कर्मी राघवेंद्र सिंह को उनके गांव से गिरफ्तार किया. जिसको लेकर अपर पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने बड़हिया थाना में आरक्षी निरीक्षक कक्ष में प्रेस कांफ्रेंस किया.
जिसमें एएसपी ने कहा कि लक्ष्मीपुर से कुख्यात अपराधी राघवेंद्र सिंह पिता शंभु सिंह को बड़हिया पुलिस ने गिरफ्तार किया. उक्त अपराधी लखीसराय जिला के बड़हिया, सूर्यगढ़ा व लखीसराय थाना में आधा दर्जन से अधिक डकैती कांडों का वांछित है. इसके द्वारा सहयोगियों के साथ मिलकर वर्ष 2016-2017 में बालगुदर पेट्रोल पंप, रामपुर पेट्रोल पंप में क्रमशः डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था.
वहीं बड़हिया थाना के खुटहा दरियापुर दिनांक 03/10/2018 को हथियार का भय दिखाकर नन बैंकिंग कर्मचारी से 55 हजार का लूटपाट करने में भी संलिप्ता है. गिरफ्तार अभियुक्त खुटहाडीह के कुख्यात मोहम्मद अजहरूद्दीन ऊर्फ असहर के गिरोह का मुख्य सदस्य है. मौके पर थानाध्यक्ष डीके पांडेय, सहायक पुलिस निरीक्षक रंधीर कुमार सिंह आदि थे.