14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश शुरू होते ही जलजमाव बढ़ी परेशानी, लाेगों में आक्रोश

डीएम ने नाले के गंदे पानी का निकास एवं जमा कूड़े की सफाई कराने का दिया निर्देश लखीसराय : स्वच्छता को लेकर पीठ थपथपा रहे नगर परिषद लखीसराय नये पंचवर्षीय सत्र के एक वर्ष पूर्ण होने पर भी जलजमाव की परेशानी को लेकर कुछ भी नया नहीं कर पाया. ऐसे में मॉनसून के प्रवेश के […]

डीएम ने नाले के गंदे पानी का निकास एवं जमा कूड़े की सफाई कराने का दिया निर्देश

लखीसराय : स्वच्छता को लेकर पीठ थपथपा रहे नगर परिषद लखीसराय नये पंचवर्षीय सत्र के एक वर्ष पूर्ण होने पर भी जलजमाव की परेशानी को लेकर कुछ भी नया नहीं कर पाया. ऐसे में मॉनसून के प्रवेश के साथ ही पुनः जलजमाव की परेशानी से जिला मुख्यालय के वशिंदों को दो चार होना पड़ रहा है. नगर परिषद वार्ड 30 के अधिवक्ता प्रवीण कुमार समेत आठ लोगों द्वारा दिये आवेदन के आलोक में जिलाधिकारी शोभेंद्र कुमार चौधरी ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को झागो मंडल के मकान से दिनेश प्रसाद सिंह के मकान तक नाले के गंदे पानी का निकास एवं जमा कूड़े की सफाई कराने का निर्देश दिया है. इसके अतिरिक्त डीएम ने निर्देशित किया है कि बारिश के मौसम में गंदा पानी या कूड़ा का जमाव न होने पाय इसका विशेष ख्याल रखा जाये.
नया बाजार के बनस्पत पुरानी बाजार जलजमाव की समस्या से अधिक त्रस्त है . जिसमें वार्ड 2, 3, 4, 5, 8, 9, 12, 13अर्थात नये रिहायशी इलाकों में यह समस्या अधिक है. लोगों को गंदे पानी से गुजरकर घर आना जाना पड़ता है. लगभग दो लाख से भी अधिक की आबादी का खेवनहार बना नगर परिषद के जनप्रतिनिधि अपनी ही विवसता का रोना रो रहे हैं. 09 जून 2017 को शपथ पत्र के साथ प्रारंभ बैठक का दौर जारी है. अब तक 08 सामान्य बैठक तो 06 सशक्त स्थायी समिति की बैठक हो चुकी है. पार्षदों के नाराजगी को भी बोर्ड आसानी से झेल चुका है. इसके बावजूद जलनिकासी की समस्या को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है, हां योजना बनता रहा है. बकौल मुख्य पार्षद जमीन को लेकर कुछ ज्यादा ही परेशानी विकास कार्यों को लेकर उठानी पड़ रही है. मालिकाना जमीन के कारण ही वार्ड 12 में गर्भू स्थान के आगे से बाइपास की ओर बड़ा नाला निर्माण कार्य अवरुद्ध हो गया. विद्यापीठ चौक से सिरगोल चौक होते बाइपास की ओर बड़ा नाला एवं प्रखंड कार्यालय के सामने सड़क बीच से नाला निकासी की योजना पर काम चल रहा है. इधर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी, मिशन पदाधिकारी बुधवार को कई वार्डों में घूम-घूमकर स्थिति का जायजा लिया .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें