लखीसराय : किऊल स्टेशन के पूर्वी केबिन एवं बिछवे समपार के बीच पोल संख्या 418/27 के समीप पुलिया संख्या 799 पर एक पुरानी रेल पटरी टूटकर 15027 अप हटिया-गोरखपुर मौर्य के इंजन से पीछे लगी दूसरी जनरल बोगी में घुस गयी. शनिवार की अहले सुबह 3: 15 बजे हुई घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि दो यात्री घायल हो गये. जानकारी के अनुसार, अचानक तेज आवाज के साथ रेल पटरी टूटकर बोगी में सीट के नीचे से अंदर घुस गयी, इससे यात्रियों में अफरातफरी मच गयी. वहीं, घटना से ट्रेन का प्रेशर डाउन होने लगा और गाड़ी घटनास्थल से कुछ दूर जाकर रुक गयी. जहां 15 मिनट रुकने के बाद सुबह 3:35 बजे ट्रेन को किऊल स्टेशन लाया गया.
Advertisement
मौर्य एक्स की बोगी में घुसी पटरी, एक मरा व दो घायल
लखीसराय : किऊल स्टेशन के पूर्वी केबिन एवं बिछवे समपार के बीच पोल संख्या 418/27 के समीप पुलिया संख्या 799 पर एक पुरानी रेल पटरी टूटकर 15027 अप हटिया-गोरखपुर मौर्य के इंजन से पीछे लगी दूसरी जनरल बोगी में घुस गयी. शनिवार की अहले सुबह 3: 15 बजे हुई घटना में एक व्यक्ति की मौत […]
मौर्य एक्स की…
किऊल स्टेशन पर घायलों को उतार कर किऊल रेलवे अस्पताल भेजा गया.
जहां जांच के बाद डॉ आलोक कुमार ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान यूपी के आजमगढ़ जिला के मतवर गांव निवासी मंगल सेठ (50) की गयी. घटना में उसके हाथ व दोनों पैर फ्रैक्चर हो गये थे और कमर में भी काफी चोटें थीं. वहीं घायलों में समस्तीपुर जिला के अंगदहाट थाना क्षेत्र के चैथा कालीस्थान निवासी त्रिदेव सहनी (28) है, उसका दाहिना पैर फ्रैक्चर हो गया. सहरसा जिला के सिमरी बख्तियारपुर निवासी खुशीलाल साव के पैर में चोट आयी है.
डॉ आलोक कुमार ने बताया कि दो घायलों की हालत खतरे से बाहर है. मंगल सेठ को मृत हालत में ही अस्पताल लाया गया था. इधर, हादसे के बाद मृतक के परिजन व यात्रियों ने रेलवे की लापरवाही बताते हुए स्टेशन पर जम कर हंगामा किया. सूचना पर पहुंचे आरपीएफ इंस्पेक्टर पंकज कुमार गुप्ता, जीआरपी निरीक्षक सह किऊल थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने यात्रियों को समझा-बुझाकर शांत किया.
ट्रेन दुर्घटना की आंखों देखी
अंगारघाट थाना क्षेत्र के चैता उत्तरी पंचायत वार्ड संख्या-3 अमर सिंह स्थान निवासी गणेशी सहनी (40) ने ट्रेन दुर्घटना की आंखों देखी कहानी बयां की. उसने कहा कि वह अपने चचेरे भाई त्रिदेव सहनी के साथ रांची के एक सीमेंट प्लांट में मजदूर का काम करता है. मौर्य एक्सप्रेस से घर लौट रहा था. लखीसराय के समीप रात के करीब 2 से 3 के बीच अचानक विस्फोट की आवाज हुई. ट्रेन की बोगी में मौजूद यात्रियों में भगदड़ मच गई. लोग भय से ट्रेन से कूदने लगे. इस घटना में उसे भी चोट लगी. वहीं, चचेरे भाई त्रिदेव सहनी का पैर टूट गया और अंगुली भी कट गयी है. मुखिया मुकेश पांडेय ने बताया कि गंभीर रूप से जख्मी त्रिदेव का पीएमसीएच (पटना) में इलाज कराया जा रहा है.
रांची के सीमेंट प्लांट में काम करनेवाला त्रिदेव भी घायल
हटिया से गोरखपुर जा रही थी ट्रेन
िकऊल स्टेशन के पास की घटना
पुरानी रेल पटरी टूट कर इंजन के बाद दूसरी जनरल बोगी में सीट के नीचे से अंदर घुस गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement