Advertisement
भूमि विवाद में गोली मार अधेड़ की हत्या
लखीसराय : टाउन थाना क्षेत्र के खैरी गांव में शनिवार की देर रात भूमि विवाद में अपराधियों ने गोहाल में सोेये हुए एक अधेड़ व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. रविवार की सुबह जब मृतक का पुत्र अपने पिता को जगाने के लिए गोहाल पहुंचा तो उसके पिता मृत पड़े थे तथा उनके सर […]
लखीसराय : टाउन थाना क्षेत्र के खैरी गांव में शनिवार की देर रात भूमि विवाद में अपराधियों ने गोहाल में सोेये हुए एक अधेड़ व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. रविवार की सुबह जब मृतक का पुत्र अपने पिता को जगाने के लिए गोहाल पहुंचा तो उसके पिता मृत पड़े थे तथा उनके सर से खून बह रहा था. अपराधियों ने उसके सिर पर गोली मारी थी. घटना की जानकारी मिलते ही टाउन थानाध्यक्ष राजेश रंजन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लिया तथा मामले की छानबीन शुरू कर दी.
खैरी गांव निवासी स्व लौकी यादव के सिंघो यादव(55) अन्य दिनों की तरह अपने घर से कुछ दूरी पर स्थित अपने गोहाल में शनिवार की रात सोये थे. ग्रामीणों के अनुसार रात के लगभग पौने बारह बजे अपराधियों ने उसके सिर में गोली मारी. उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
मृतक दो भाइयों में बड़े थे तथा उसकी पत्नी का पूर्व में देहांत हो चुका था. मृतक अपने पीछे बूढ़ी मां, एक विवाहित पुत्र व दो विवाहित पुत्री को छोड़ गये हैं. घटना के बाद मृतक के पुत्र अरूण यादव ने बताया कि रविवार की सुबह जब वे अपने पिता को जगाने के लिए गोहाल पहुंचे तो वहां उन्हें मृत पाया. ग्रामीण सूत्रों के अनुसार मृतक जमीन की खरीद फरोख्त का भी धंधा किया करता था. इसको लेकर किसी से उसका विवाद हुआ था. जो हत्या का कारण हो सकता है.
घटना का कारण बताया जा रहा भूमि विवाद : मृतक के इकलौते पुत्र अरूण कुमार ने पुलिस को दिये बयान में कहा है कि बाजार समिति के पास तीन कट्ठा जमीन का विवाद बड़हिया गढ़ टोला निवासी पंकज कुमार के साथ विवाद चल रहा था. उसने बताया कि 7 दिसंबर को लखीसराय के सूर्यनारायण घाट के पास जमीन को लेकर बड़हिया निवासी संजय राम, सावली राम एवं पंकज कुमार द्वारा जमीन विवाद को लेकर पंचयती की गयी थी. इसके बाद उक्त तीनों लोगों द्वारा देख लेने की बात कही गयी थी. अरूण को पुलिस को दिये आवेदन में दावा किया है कि उसके पिता की हत्या संजय राम, सावली राम के पुत्र जिसका नाम वह नहीं जानता है व पंकज कुमार पिता बिनो राम सभी बड़हिया गढ़ टोला निवासी द्वारा की गयी है.
इस संबंध में टाउन थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने बताया कि आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. उन्होंने बताया कि पुलिस अनुसंधान में लग गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement