22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्घटना में घायल मरीजों को कर दिया जाता है रेफर

मरीज हो रहे हलकान. एक दशक से बंद पड़ा है ब्लड बैंक स्वास्थ्य विभाग के साथ रेड क्रॉस सोसाइटी भी उदासीन लखीसराय : लगभग एक दशक से बंद पड़े ब्लड बैंक संचालन को लेकर डीएम अमित कुमार द्वारा अविलंब संचालन प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया. अक्तूबर माह में दिये इस निर्देश के बावजूद ब्लड […]

मरीज हो रहे हलकान. एक दशक से बंद पड़ा है ब्लड बैंक

स्वास्थ्य विभाग के साथ रेड क्रॉस सोसाइटी भी उदासीन
लखीसराय : लगभग एक दशक से बंद पड़े ब्लड बैंक संचालन को लेकर डीएम अमित कुमार द्वारा अविलंब संचालन प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया. अक्तूबर माह में दिये इस निर्देश के बावजूद ब्लड बैंक संचालन के प्रक्रिया पूरी करने में स्वास्थ्य विभाग के साथ पूरे राज्य में दायित्व संभाल रहे रेड क्रॉस सोसाइटी भी उदासीन बना हुआ है. इसका भरपूर फायदा उठाते हुए सदर अस्पताल के चिकित्सक घटना, दुर्घटना के शिकार के साथ प्रसव पीड़ित मरीजों को भी धड़ल्ले से रेफर करने में लगे हुए हैं.
राजनीतिक आकाओं को भी शायद इससे कोई मतलब नहीं रह गया है. लगभग दो वर्ष पूर्व दिसंबर 2015 में राज्य स्वास्थ्य समिति के तीन सदस्यीय टीम दौरा कर आवश्यक मानक उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. इसके बाद एयर कंडीशनर वगैरह लगाया गया. रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा प्रतिनियुक्त तीन में दो एलटी को ब्लड बैंक मुंगेर में प्रशिक्षण दिलाया गया. एक को प्रशिक्षण दिलाना अभी भी शेष है. रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा लैब टेक्नीशियन नियुक्त तो किये गये लेकिन किसी कार्य में सहयोग नगण्य है.
राज्य स्वास्थ्य समिति ने नहीं भेजी रिपोर्ट
18 अक्तूबर 2017 को डीएम डीएचएस की बैठक में 30अक्तूबर तक का समय निर्धारित किये थे. लेकिन राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा तय किये गये मानक पूरा न होने के कारण रिपोर्ट कोलकाता अभी तक नहीं भेजा गया है. जिला एड‍्स बचाव नियंत्रण इकाई के जिला कार्यक्रम प्रबंधक अरविंद कुमार राय द्वारा इस संबंध में विस्तृत रिपोर्ट लिखित डीएम को सौंप कर उचित कार्रवाई की मांग किया गया है. जिसमें डॉ रामानुज के इस्तीफे से रिक्त पड़े पद चिकित्सा पदाधिकारी के पद पर नियुक्ति किये जाने का मामला भी है. रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव अरविंद कुमार भारती के अनुसार आवश्यक सहयोग दिया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें