13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऐसा साक्ष्य तैयार करें कि दोषी बचे नहीं

पोखरामा हत्याकांड. पीड़ित परिवार से मिले जल संसाधन मंत्री, प्रशासन को दिया निर्देश बुधवार को सूबे के जल संसाधन एवं योजना व विकास मंत्री ललन सिंह पोखरामा गांव पहुंचकर हत्याकांड के पीड़ित परिजन से मिलकर उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिया. इस दौरान उन्होंने प्रशासन को सख्त निर्देश दिया कि किसी भी हालत में हत्याकांड […]

पोखरामा हत्याकांड. पीड़ित परिवार से मिले जल संसाधन मंत्री, प्रशासन को दिया निर्देश

बुधवार को सूबे के जल संसाधन एवं योजना व विकास मंत्री ललन सिंह पोखरामा गांव पहुंचकर हत्याकांड के पीड़ित परिजन से मिलकर उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिया. इस दौरान उन्होंने प्रशासन को सख्त निर्देश दिया कि किसी भी हालत में हत्याकांड के दोषी बच न पाये.
लखीसराय/सूर्यगढ़ा : कजरा थाना क्षेत्र के पोखरामा गांव में चार अगस्त को हुए एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या की घटना के पांच दिन बाद सूबे के जल संसाधन एवं योजना व विकास मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह पोखरामा गांव पहुंच पीड़ित परिवार से मिले और उन्हें न्याय का भरोसा दिया़ मंत्री ने पीड़ित परिवार को ढांढ़स देते हुए प्रशासन को सख्त निर्देश दिया कि घटना के दोषी किसी भी हालत में बचने न पाये. उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिया कि ऐसा साक्ष्य उपलब्ध करे, जिससे पीड़ित परिवार को न्याय तथा दोषी को कड़ी सजा मिल सके.
उन्होंने सात दिनों के अंदर अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने तथा कुर्की जब्ती आदि कर अनुसंधान में तेजी लाने का निर्देश पुलिस अधीक्षक के अलावा सुपरवाइजिंग ऑथरिटी एसडीपीओ पंकज कुमार को दिया़
एसपी अरविंद ठाकुर ने मंत्री के समक्ष पीड़ित परिवार को भरोसा दिया कि पुलिस अनुसंधान एवं कार्रवाई में कोई कमी नहीं आने देगी. घटना में ऐसी कार्रवाई की जायेगी जो लखीसराय जिला के लिए उदाहरण होगा़ उन्होंने घटना की पुनरावृत्ति नहीं होने देने का भरोसा दिया़ पीड़ित परिवार ने मंत्री एवं प्रशासन के समक्ष जान माल की सुरक्षा की गुहार लगायी़ मंत्री ललन सिंह ने कहा कि उनका नाम बेचकर कुछ लोग पैरवी पैगाम कर रहे हैं, किसी को भी बख्शा नहीं जायेगा़
उनका संबंध किसी भी गैरकानूनी लोगों से नहीं हो सकता़ लोग मन में भ्रांति न पालें. उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ हैं और स्पीडी ट्रायल आदि चलाकर दोषी को जल्द से जल्द सजा दिलायी जायेगी. मुआवजा की मांग पर मंत्री ने प्रशासन को नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया़ सुरक्षा के सवाल पर मंत्री ने पीड़ित परिवारों व ग्रामीणों सहित कुछ लोगों को हथियार का लाइसेंस देने का निर्देश दिया. जिस पर डीएम अवनिश कुमार एवं एसपी श्री ठाकुर ने हथियार लाइसेंस के लिए पीड़ित परिवार आदि को आवेदन करने को कहा़ उन्होंने शीघ्र लाइसेंस देने का आश्वासन दिया़
मृतक रामशेखर सिंह के भाई पवन कुमार ने बताया कि मंत्री ने प्रशासन को निर्देश दिया कि ऐसा काम दिखाइये जिससे अपराधी में डर का माहौल बने. मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष रामानंद मंडल, मुंगेर चैंबर ऑफ कामर्स सूर्यगढ़ा इकाई के अध्यक्ष रविशंकर सिंह अशोक, साहित्यकार प्रो़ अंजनी आनंद, शिवबालक सिंह, गणेश सिंह, मनोज सिंह, अरूण सिंह, राजीव कुमार जदयू के जिला महासचिव अशोक मंडल, पूर्व मुखिया पंकज कुमार, मृतक के भाई प्रमोद कुमार सिंह, पुत्र चंद्रभानु सिंह, मृतक झालो सिंह के पुत्र हिमांशु कुमार, मृतक रिपु सिंह के पुत्र कन्हैया कुमार, दिवाकर सिंह आदि उपस्थित थे़
सात दिनों के अंदर अभियुक्तों के घर में कुर्की-जब्ती करने का मंत्री ने दिया निर्देश
घटना की पुनरावृत्ति रोकने के लिए दी सख्त हिदायत
डेढ़ घंटे तक पोखरामा गांव में रुके मंत्री
मंत्री ने परिजनों से बारीकी से घटना की ली जानकारी
परिजनों को न्याय दिलाने का दिया भरोसा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें