22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कौआकोल में मुखबिर के आरोप में महिला की हत्या

नक्सलियों ने महिला को बताया एसपीओ गायघाट जंगल में धारदार हथियार से गला काट कर धड़ से अलग किया कौआकोल : नवादा जिले के नक्सलग्रस्त कौआकोल थाना क्षेत्र के गायघाट जंगल में नक्सलियों ने शुक्रवार की देर रात पुलिस मुखबिर का आरोप लगा कर एक महादलित महिला की धारदार हथियार से गला काट कर हत्या […]

नक्सलियों ने महिला को बताया एसपीओ

गायघाट जंगल में धारदार हथियार से गला काट कर धड़ से अलग किया
कौआकोल : नवादा जिले के नक्सलग्रस्त कौआकोल थाना क्षेत्र के गायघाट जंगल में नक्सलियों ने शुक्रवार की देर रात पुलिस मुखबिर का आरोप लगा कर एक महादलित महिला की धारदार हथियार से गला काट कर हत्या कर दी. उसकी पहचान गायघाट गांव के कारू तुरिया की पत्नी जया देवी (40) के रूप में की गयी है. नक्सलियों का आरोप है कि महिला की ओर से नक्सली गतिविधियों के बारे में पुलिस को सूचना दी जाती थी. नक्सलियों ने घटनास्थल पर ही परचा छोड़ कर घटना की जिम्मेवारी ली है. परचे में लिखा है कि पार्टी, क्रांतिकारी व जनता विरोधी पुलिस की देख-रेख में एसपीओ बनी जया देवी को मौत की सजा दी गयी है.
निवेदक में माओइस्ट (एमओआइएसटी). घटना के करीब 14 घंटे बाद मौके पर पहुंच कर सीआरपीएफ व पुलिस जवानों ने शव को कब्जे में लिया. काफी देर के बाद पुलिस के पहुंचने से ग्रामीणों में आक्रोश दिखा. घटना के बाद क्षेत्र में एक बार फिर से दहशत का माहौल कायम हो चुका है. हत्या के बारे में जानकारी देने से सभी इनकार कर रहे हैं.
सुकमा में नक्सलियों से मुठभेड़ पांच जवान घायल : पेज 18
रात 11 बजे घर पर पहुंचे थे नक्सली
सूत्रों की मानें, तो शुक्रवार की रात करीब 11 बजे 12 की संख्या में नक्सली जया देवी के घर पहुंचे और दरवाजा खुलवा कर उसे गांव से करीब 500 गज की दूरी पर जंगल में ले गये. वहां उसके सिर को धड़ से अलग कर दिया. ग्रामीणों ने शनिवार की सुबह पुलिस को घटना की जानकारी दी. कौआकोल थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि घटनास्थल पर छोड़े गये परचे से स्पष्ट होता है कि महिला की हत्या नक्सलियों ने की है. परचे में महिला को पुलिस का एसपीओ बताया गया है, जो गलत है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें