34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

यवुक ने नूरी की हत्या कर दफनाया था शव, किया सरेंडर

यवुक ने नूरी की हत्या कर दफनाया था शव, किया सरेंडर

Audio Book

ऑडियो सुनें

किशनगंज. सदर प्रखंड की पिछला पंचायत के पतलवा गांव में नवविवाहिता नूरी बेगम की हत्याकांड में नया मोड सामने आया है. मामले में शुक्रवार को मोहम्मदपुर गांव के एक युवक ने थाने में आत्मसमर्पण किया है. युवक ने बताया कि उसे अपनी गलती का अहसास हुआ है, इसलिए आत्मसर्मपण करने आया हूं. आरोपित युवक मोहम्मद बुद्धू पिछला पंचायत के मोहम्मदपुर का रहने वाला है. उसने महिला की हत्या कर शव दफनाए जाने की बात स्वीकार की है. मामले में पुलिस अब नए सिरे से जांच कर रही है. शुक्रवार को आरोपित युवक मोहम्मद बुद्धू अचानक सदर थाना पहुंच गया और पुलिस के समक्ष अपने को सरेंडर करने की बात कहने लगा. यह सुनकर पहले तो पुलिस भी हैरान रह गई. मामला समझते ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. मालूम हो कि तीन दिन पहले 26 मार्च को मृतका नूरी बेगम का शव पिछला पंचायत के पतलवा गांव में मक्के की खेत से बरामद किया गया था. इस घटना को लेकर मृतका के पिता ने ससुराल वालों पर अपनी बेटी की हत्या का आरोप लगाया था. पुलिस ने मृतिका के पिता के फर्द बयान पर मामला दर्ज कर मृतका के ससुराल पक्ष के दो लोगों को गिरफ्तार किया था. लेकिन मामले में नया मोड़ उस वक्त सामने आ गया जब बुद्धू ने स्वयं सदर थाना पहुंच कर नूरी बेगम की हत्या किए जाने की बात को स्वीकार करते हुए आत्मसमर्पण कर दिया. आरोपी युवक ने पुलिस को बताया कि दो माह पूर्व नूरी बेगम से फोन से संपर्क हुआ था. इसके बाद नूरी लगातार बुद्धू पर अपने घर ले आने का दबाव बनाने लगी. इसके बाद नूरी को साजिश के तहत गांव के ही मक्का की खेत में बुलाया और कुदाल से नूरी के सर पर हमला कर हत्या कर दी. कुदाल उसी कुदाल से गड्ढा कर शव को खेत में दफना दिया. एसपी सागर कुमार ने बताया कि युवक द्वारा आत्म समर्पण किए जाने का मामला सामने आया है. युवक से पूछताछ की जाएगी. उसके बाद विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel