किशनगंज. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर शनिवार को सदर थाना में शनिवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया गया. मौके पर सदर थाना में तैनात महिला पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों को सम्मानित किया गया. सदर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अभिषेक रंजन व अपर थानाध्यक्ष पंकज कुमार पंत ने महिला पुलिस कर्मियों को बुके देकर सम्मानित किया. सम्मानित किए जाने वालों में प्रशिक्षु अवर निरीक्षक अनु कुमारी, प्रशिक्षु अवर निरीक्षक पुष्पांजलि भारती, प्रशिक्षु अवर निरीक्षक स्वाति पटेल, पुष्पम कुमारी, महिला पुलिस कर्मी सोनी कुमारी आदि शामिल थी. सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन ने कहा कि अब पुलिस विभाग में भी महिलाएं अपनी भागीदारी निभाते हुए अपने जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रही है.उन्हें भी बराबर का हक व सम्मान मिलना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है