किशनगंज.महिला संवाद कार्यक्रम में पोठिया प्रखंड के मिर्जापुर पंचायत की राधिका कुमारी ने अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि उन्हें कृषि कार्य में रुचि थी. सुजान जीविका स्वयं सहायता समूह से ऋण लेकर खुद का और बटाई पर जमीन लेकर, खेती–बाड़ी को बढ़ाया. इससे साल भर में अच्छी आमदनी हो जाती है. उन्होंने बताया कि वे कृषि क्षेत्र में कार्य करना चाहती थी. आवेदन, परीक्षा उपरांत मेरा चयन ग्राम संसाधन सेवी के रूप में हुआ. जीविका के माध्यम से उन्नत वैज्ञानिक विधि से कृषि कार्य का प्रशिक्षण मिला. मैं अपने गांव पंचायत में अन्य किसानों को भी आधुनिक विधि से कृषि कार्य के बारे में बता रही हूं. इससे जहां किसानों को लाभ हो रहा है. वहीं, मुझे भी इस कार्य के लिए मानदेय प्राप्त हो रहा है. अपनी पहचान मिली है. आर्थिक स्वावलंबन से खुशहाली आई है. महिला संवाद कार्यक्रम में महिलाएं, बेझिझक अपना अनुभव साझा कर रही हैं. सरकार की योजना का लाभ लेकर किये गए कार्यों के बारे में बता रही हैं. उनके जीवन में आये परिवर्त्तन के बारे में अपना अनुभव साझा कर रही हैं. महिला संवाद कार्यक्रम में आरक्षण नीति से महिलाओं को लाभ. सड़क, बिजली, पानी की समस्या का निराकरण. आवास, छात्रवृत्ति, पोशाक, पेंशन की राशि में वृद्धि जैसे सभी मुद्दों पर किशनगंज की महिलायें अपना अनुभव और आकांक्षा साझा कर रही हैं. अपने गाँव – पंचायत में सरकार की विभिन्न योजना पर बात रख रही हैं. यह बानगी महिला संवाद कार्यक्रम में दिख रही है. महिला संवाद कार्यक्रम में महिलायें अपनी उन्नति के लिए सजग दिख रही हैं. महिला सशक्तिकरण के लिए सरकार द्वारा चलाय जा रहे विभिन्न योजना का लाभ लेकर वे विकास के पथ पर आगे बढ़ने को दृढ़ संकल्पित नजर आ रही हैं. महिला संवाद कार्यक्रम का उदेश्य यही है. महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों से गांव–टोलो तक महिलाओं को अवगत कराना. जिससे महिलायें अधिक से अधिक इसका लाभ ले सके. महिला संवाद कार्यक्रम में सरकार की योजना से संबंधित प्रेरणादायी, मनोरंजक वीडियो फ़िल्म दिखा कर महिलाओं को जागरूक किया जा रहा. लीफलेट वितरित कर सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण की दिशा में चलाय जा रहे योजना की जानकारी दी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है